क्या सच में एलियंस धरती पर कर सकते हैं तबाही, वैज्ञानिक लोएब ने किया खुलासा

Aliens

लंदन (एजेंसी)। पिछले कई दिनों से एलियंस की खबरें निकल कर आ रही है। एलियंस के बारे में अलग-अलग वैज्ञानिकों का अपना-अपना मत है। ऐसे ही साल 2017 में एलियंस के धरती पर आने का दावा करने वाले हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के प्रमुख वैज्ञानिक एवि लोएब ने एलियंस को लेकर बेहद सनसनीखेज दावा किया है।

यह भी देखे – डॉ. एमएसजी ने भी बनाई हैं एलियंस पर फिल्म

प्रोफेसर एवि लोएब ने पहले दावा किया था कि 2017 में एलियंस धरती पर आए थे लेकिन वैज्ञानिकों ने एलियंस के धरती पर आने की घटना को नजरअंदाज कर दिया था। प्रोफेसर एवि लोएब के दावे ने पूरी दुनिया में सनसनी फैला दी थी और अब प्रोफेसर एवि लोएब ने एक और दावा किया है। उन्होंने कहा है कि इंसानों को अगर एलियंस से खुद को बचाना है तो हमें उन अलौकिक शक्तियों से समझौता करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। प्रोफेसर एवि लोएब प्रसिद्ध भौतिकशास्त्री स्टीफन हॉकिंग के साथ भी काम कर चुके हैं और उन्होंने काफी सालों के रिसर्च के बाद एलियंस को लेकर दावा किया है।

यह भी पढ़े – पृथ्वी पर एलियंस ने दी थी दस्तक!

अलौकिक शक्तियों से समझौता

Aliensप्रोफेसर एवि लोएब के अनुसार, अलौकिक सभ्यता के पास काफी खतरनाक हथियार बनाने की शक्ति है जो किसी पार्टिकिल या किसी ऊर्जा के जरिए अंतरक्षि से धरती पर भेज सकते हैं। उनके पास इतनी ज्यादा शक्ति हो सकती है कि वो पूरी धरती और पूरी कायनात को जलाने के लिए काफी साबित हो सकते हैं।

प्रोफेसर ने अपनी किताब में लिखा है कि दुर्भाग्यवश हमारी पास बुरी खबर यह है कि हमारे पास ऐसी क्षमता नहीं है जिससे हम उनकी चाल को पकड़ सकें और वो भी हमें कोई एडवांस चेतावनी नहीं भेज रहे हैं और अगर हमें किसी संकेत के जरिए हमें चेतावनी भेजता भी है तो उसकी गति प्रकाश की गति से तेज नहीं हो सकती है, जिसमें हमें चेतावनी मिल सके। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने ब्रह्मांड को बचाने के लिए एक सूझाव जरूर दिया।

कैसे बच सकते हैं तबाही से

प्रोफेसर लोएब ने अलौकिक सभ्यताओं के साथ समझौते के लिए जो तरीका सुझाया है, वो समझौता प्रस्ताव करीब-करीब अमेरिका और रूस के बीच परमाणु परीक्ष प्रतिबंध संधि के समान ही है, जिस पर 1963 में अमेरिका, ब्रिटेन और सोविसंघ की सरकारों ने हस्ताक्षर कर किए थे। प्रोफेसर कहते हैं कि इन्सान इस गाइडलाइंस का इस्तेमाल कर हमारी आकाशगंगा में मौजूद दूसरी काफी उन्नत सभ्यता से संपर्क स्थापित कर ब्रह्मांड में आने वाली तबाही को बचाया जा सकता है।

यह भी पढ़े – क्या सच में एलियंस हैं? जानें नासा के वैज्ञानिकों की जुबानी

क्या सच में होते हैं एलियंस

प्रोफेसर लोएब के किए गए दावे से हालांकि विश्व के ज्यादातर वैज्ञानिक सहमत नहीं हुए थे। गौरतलब हैं कि कुछ समय पहले इजराइल स्पेस सिक्योरिटी एजेंस के पूर्व प्रमुख हैम इशद ने भी दावा किया था कि एलियन वास्तव में हैं और इजराइल और अमेरिका कई सालों से एलियंस से सम्पर्क में हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि एलियंस ने ही अपनी मौजूदगी की जानकारी सार्वजनिक नहीं करने की सलाह दी थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।