कुख्यात मुकीम गैंग के गुर्गे हैदर व वाहिद पर आरोप तय

Kairana News
कुख्यात मुकीम गैंग के गुर्गे हैदर व वाहिद पर आरोप तय

कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच कैराना कोर्ट में पेशी पर पहुंचे दोनों बदमाश | Kairana News

  • वर्ष-2016 में झिंझाना के व्यापारी के आवास पर डाली गई थी डकैती | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कुख्यात मुकीम काला गैंग के बदमाश हैदर व वाहिद (Haider, Waheed) कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच कैराना कोर्ट में पहुंचे। दोनों बदमाशों पर वर्ष-2016 में झिंझाना के व्यापारी के आवास पर डाली गई डकैती एवं षड्यंत्र के मामले में चार्ज फ्रेम किया गया है। पेशी पर लाए गए दोनों बदमाश आपस में सगे भाई बताए गए है। शुक्रवार को कुख्यात मुकीम काला गैंग के शार्प शूटर हैदर व वाहिद को कड़ी सुरक्षा के बीच कैराना कोर्ट में पेशी पर लाया गया। दोनों बदमाशों को बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाकर लाया गया था। SKairana News

कुख्यात हैदर को सेंट्रल जेल बरेली से लाया गया, जबकि वाहिद को मुजफ्फरनगर कारागार से बंदीरक्षक कैराना कोर्ट लेकर पहुंचे। दोनों कुख्यात आपस मे सगे भाई है तथा मुकीम काला गैंग के सदस्य रहे है। वह जनपद सहारनपुर के कस्बा तीतरों के रहने वाले बताए गए है। कोर्ट में कुख्यातों की पेशी के दौरान न्यायालय परिसर छावनी में तब्दील रहा। जिला शासकीय अधिवक्ता(क्राइम) संजय चौहान ने बताया कि हैदर व वाहिद के खिलाफ वर्ष-2016 में झिंझाना थाने पर डकैती व षड्यंत्र का अभियोग पंजीकृत हुआ था। यह मामला जिला एवं सत्र न्यायालय में विचाराधीन है। शुक्रवार को दोनों बदमाशों पर चार्ज फ्रेम हुआ है। चार्ज फ्रेम होने के बाद कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:– मानवाधिकार संरक्षण समिति ने मनाया “विरोध दिवस”