गढ़ एवं किलों का रखरखाव निजी कम्पनियों को नहीं : सिंह

Citadels and forts are not maintained by private companies: Singh

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा है कि पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधीन गढ़ एवं किलों का संचालन एवं रखरखाव निजी कम्पनियों द्वारा कराए जाने का कोई विचार नहीं है। सिंह सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान इस सम्बन्ध में विधायकों के पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में सरकार के स्तर पर कोई निर्णय नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि पीपीपी परियोजनाओं को लेकर गत 29 अप्रैल को मुख्य सचिव के स्तर पर हुई पीपीपी सम्बन्धित बैठक के समय राज्य में आचार संहिता लागू थी। इस निर्णय सरकार के स्तर पर किए जाते हैं और अभी तक वर्तमान सरकार ने न तो मंत्रिमण्डल और न ही मंत्रिपरिषद् के स्तर पर ऐसा कोई निर्णय किया है। इससे पहले विधायक कालीचरण सराफ की ओर से पूछे गए मूल प्रश्न के जवाब में श्री सिंह ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार डाक बंगलों का संचालन जीएडी द्वारा नहीं किया जाता है। उन्होंने बताया कि राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अधीन परिसम्पतियों को तीन श्रेणियों में वगीर्कृत किये जाने तथा इन सम्पत्तियों का मूल्यांकन कर इन्हें श्रेणीवार निस्तारित किये जाने का सैद्धान्तिक अनुमोदन मंत्रिमण्डल के द्वारा किया गया और कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।