भिवानी, रेवाड़ी, फरीदाबाद नगर परिषद में भ्रष्टाचार के मामलों की हो जांच : किरण

Kiran Chaudhary sachkahoon

बोली : हरियाणा में एसवाईएल का पानी लाने के लिए केंद्र से मांग करें प्रदेश सरकार

भिवानी (सच कहूँ/रविन्द्र सिंह)। पूर्व मंत्री एवं विधायक किरण चौधरी (Kiran Chaudhary) ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि जो सरकार जीरो टोलरेंस की बात करती थी, आज उसी भाजपा सरकार में सभी विभागों में भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। वे यहां अपने निवास स्थान पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि भिवानी, रेवाड़ी, फरीदाबाद के नगर परिषद में भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं। करोड़ों रुपए के घोटाले हैं और इस मामले में उच्च स्तर की जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों से करोड़ों की रिकवरी कर उनकी प्रॉपर्टी अटैच की जाए, ताकि रिकवरी कर राजस्व की भरपाई की जा सके। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का मुद्दा उन्होंने विधानसभा और विधानसभा से बाहर बार-बार उठाया, तब जाकर गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने कहा कि अभी और गिरफ्तारियां भी अभी बाकी हैं। एसवाईएल के मुद्दे पर बोलते हुए कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी (Kiran Chaudhary) ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री एसवाईएल के पानी की मांग कर रहे हैं। केन्द्र और प्रदेश में उनकी सरकार है, इसलिए प्रधानमंत्री से पानी मांगे, ताकि दक्षिण हरियाणा में एसवाईएल का पानी आ सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।