आज आंध्र और ओडिशा से टकराएगा चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’

अमरावती (एजेंसी)। बंगाल की खाड़ी में प्रचंड रूप धारण कर रहे चक्रवाती तूफान गुलाब के आज आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तट से टकराने की आशंका है। इसको लेकर ओडिशा की आपदा प्रबंधन एजेंसियां पूरी तरह सजग हो गई हैं।

ओडिशा के गोपालपुर और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम तटों के बीच से रविवार को ‘गुलाब’ चक्रवात के गुजरने की आशंका है। इसके मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्यों के लिए उत्तर तटीय आंध्र जिलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के तीन और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के एक दल को तैनात कर दिया है।

इससे पूर्व सरकार की ओर से शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि विशाखापत्तनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम जिलों में निचले इलाकों से लगभग 86,000 परिवारों को राहत शिविरों में स्थानांतरित करने की योजना बनाई गई है।

श्रीकाकुलम में एनडीआरएफ के दो दलों को तैनात किया गया है, जहां चक्रवात ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है।
विशाखापत्तनम में एसडीआरएफ के एक दल को भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रखा गया है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इन जिलों में 27 सितंबर तक समुद्र में न जाने को कहा है। चक्रवाती तूफान के 29 सितंबर को बंगाल तट के पर पहुंचने के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण बंगाल में भारी वर्षा और तेज हवा के मामले में मौसम की गतिविधियां 28-29 सितंबर को बढ़ सकती हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।