पाक को पीट भारत को क्वालीफायर का टिकट

Davis Cup

डेविस कप: एशिया ओसनिया जोन ग्रुप एक पहला राउंड

  • भारतीय टीम अब 2020 में 6-7 मार्च को क्रोएशिया से खेलेगी

नूर सुल्तान (एजेंसी)। अनुभवी लिएंडर पेस और जीवन नेदुनचेझियन के युगल मुकाबला जीतने के साथ ही भारत ने शनिवार को पाकिस्तान को डेविस कप एशिया ओसनिया जोन ग्रुप एक के पहले राउंड के मुकाबले में 4-0 से पीटकर 2020 क्वालीफायर का टिकट हासिल कर लिया। भारत ने इस तरह पाकिस्तान से डेविस कप (Davis Cup) में लगातार सातवां मुकाबला जीत लिया। नूर सुल्तान के नेशनल टेनिस सेंटर के हार्ड कोर्ट पर भारत के 4-0 की बढ़त बनाने के बाद पांचवां मैच नहीं खेला गया। भारतीय टीम अब 2020 में 6-7 मार्च को दो बार के चैंपियन क्रोएशिया से क्वालीफायर मुकाबला क्रोएशिया की जमीन पर खेलेगी।

भारत यदि क्वालीफायर जीतता है तो उसके पास डेविस कप फाइनल्स में खेलने का मौका रहेगा। 24 टीमों के क्वालीफायर्स की 12 विजेता टीमें उन छह टीमों के साथ फाइनल्स में जुड़ेंगी जो फाइनल्स में जगह बना चुके हैं। इन छह टीमों में 2019 के सेमीफाइनलिस्ट स्पेन, कनाडा, ब्रिटेन, रुस तथा 2020 के वाइल्ड कार्ड फ्रांस और सर्बिया शामिल हैं। हारने वाली 12 टीमें सितम्बर 2020 में विश्व ग्रुप एक मुकाबला खेलने लौटेंगी।

  • पेस पिछले साल डेविस कप इतिहास के सबसे सफल युगल खिलाड़ी बने थे।
  • उन्होंने डेविस कप में 44वां युगल मैच जीतकर अपने डेविस कप रिकॉर्ड में सुधार किया।
  • वह डेविस कप के सबसे सफल खिलाड़ियों में 92-35 के जीत-हार रिकॉर्ड के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
  • इस जीत के साथ फरवरी 2014 के बाद यह पहला मौका है जब भारत ने मुकाबले के सभी मैच जीते हैं।
  • भारत ने तब चीनी ताइपे को इंदौर में 5-0 से हराया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।