प्रदूषण के विरोध में पदयात्रा-2 के चरण छठा किया पूरा

Ludhiana News
प्रदूषण के खिलाफ विधायक संगोवाल के कार्यालय में ज्ञापन देते पर्यावरणविद।

विधायक संगोवाल के कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

  • सभी कार्यकर्ताओं ने राहगीरों, आॅटो रिक्शा चालकों आदि को किया जागरुक

लुधियाना (जसवीर गहल/रघबीर सिंह)। वातावरण कार्यकर्ताओं और पर्यावरणविदों ने पानी हवा प्रदूषण के विरोध में पदयात्रा-2 के चरण 6 को पूरा किया। सभी कार्यकर्ता गिल रोड कैनाल ब्रिज (Canal Bridge) पर सुबह 9 बजे इकट्ठे हुए, दोनों पुल और नहर के दोनों ओर सड़कों पर दो और तीन की संख्या में बिखर कर प्रदर्शन एवं प्रदूषण के बारे जागरुक किया। सभी लोग प्ले-कार्ड या तो गले में लटकाए हुए थे या हाथों में ऊँचा उठाए हुए थे। चरण-6 में राहगीरों, आॅटो रिक्शा चालकों, रेहड़ी विक्रेताओं और क्षेत्र की दुकानों के साथ संवाद करते हुए फ्लायर वितरण कर जल और वायु के प्रदूषण के बारे में जागरुक किया।

कर्नल सीएम लखनपाल, सदस्य पीएसी, समन्वयक बुद्ध दरिया पदयात्रा, सदस्य बुद्ध दरिया एक्शन फ्रंट (बीडीएएफ) ने बताया कि यह बुड्ढा दरिया, सतलुज, सीवर लाइन, भूमिगत जल और मिट्टी के प्रदूषण की बढ़ती स्थिति के खिलाफ और प्रदूषण के कारण समय से पहले होने वाली मौतों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए एक मौन प्रदर्शन है। कार्यकर्ता लगातार विस्तृत जांच के साथ गियासपुरा त्रासदी पीड़ितों के लिए उचित न्याय की मांग कर रहे हैं ताकि ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Ludhiana News

टीम के सदस्यों का नेतृत्व आज एक पौधारोपण (Plantation) सामाजिक कार्यकर्ता गुरमीत सिंह प्लाहा ने किया। इस कार्यक्रम में रितु मल्हान, सुरेश मल्हान, एडवोकेट योगेश खन्ना, कर्नल जेएस गिल, सुखविंदर सिंह गोल्डी, राजिंदर सिंह कालरा दान सिंह ओशन, एनएस मैसन, डॉ. बलजीत कौर, सुश्री पूजा सेनगुप्ता, प्रीतपाल सिंह, शमिंदर सिंह लोंगोवाल, जगतार सिंह शरणमाजरा, सर्बजीत सिंह करवाल, हरजीत सिंह, पवित्र सिंह कलसी, अवतार सिंह कांडा, सुरिंदर जी, अजीतपाल सिंह भट्टी, पवनजीत सिंह, कुलवंत सिंह, बेबी अवनीत कौर, अगमप्रीत सिंह, डॉ. वीपी मिश्रा, मनिंदरजीत सिंह बिनेपाल, कर्नल सीएम लखनपाल सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।

जागरुकता (Awareness) और विरोध के पूरा होने के बाद, अधिकांश सदस्य जीवन सिंह संगोवाल, एम.एल.ए. गिल, के सांगोवाल गांव स्थित कार्यालय में उनकी अनुपस्थिति में उनके पीआरओ को ज्ञापन सौंपा। सतलुज को बचाने के लिए बुड्ढा दरिया के प्रदूषण के खिलाफ अभियान के साथ हमारा प्रयास जारी रहेगा। पदयात्रा-2 के चरण-7 का आयोजन 11 जून 2023 (रविवार) को अयाली रोड स्थित कैनाल ब्रिज पर होगा। मौन धरना व जागरुकता अभियान के बाद टीम मनप्रीत सिंह अयाली, विधायक दाखा को उनके कार्यालय जाकर ज्ञापन की प्रति सौंपेगी।

यह भी पढ़ें:– तबाह ट्रेनें, बिखरी बोगियां, लाशों का अंबार! सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला