अब तक 33.8 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग

Hanumangarh News
अब तक 33.8 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग

गांव ढालिया की द्वारकाधीश गोशाला में भेंट किए 31 हजार रुपए

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गोमाता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। इसी सेवा भावना के तहत पिछले 15 वर्षों से महिला हनुमान मण्डली सदस्यों की ओर से भजन कीर्तन के दौरान एकत्रित होने वाली धनराशि गोमाता की सेवा के लिए दान दी जाती है। इसी कड़ी में मंगलवार को हनुमान जयंती के मौके पर मण्डली सदस्यों की ओर से क्षेत्र के गांव ढालिया की द्वारकाधीश गोशाला को गोमाता की सेवार्थ 31 हजार रुपए की सहायता दी गई। Hanumangarh News

महिला हनुमान मण्डली पदाधिकारियों ने बताया कि समिति की ओर से अब तक करीब 33.8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता क्षेत्र की जरूरतमंद गोशालाओं को दी जा चुकी है। मण्डली का मुख्य उद्देश्य गोसेवा है, इसके लिए महिलाएं दिन-रात एक कर घर-घर में जाकर भजन कीर्तन करती हैं। भजन-कीर्तन से एकत्रित हुआ चंदा अलग-अलग गोशालाओं में दान किया जाता है। आर्थिक सहयोग के लिए द्वारकाधीश गोशाला के पदाधिकारियों ने महिला हनुमान मण्डली सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित कर उन्हें इसी तरह गोसेवा में अग्रणी रहने की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कृष्णा गिरधर, विमला, कृष्णा खैरवा, उषा, कृष्णा गर्ग, पुष्पा, मंजू, कंचन, वंदना, सुषमा, सुनीता आदि मौजूद थीं। Hanumangarh News

Patanjali Ads Case: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई पंतजलि को लताड़, आईएमए को चेतावनी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here