आईपीएल : हैदराबाद पहुंचा फाइनल में चेन्नई से होगा मुकाबला

IPL T20, Hedrabad , Final, KKR, Channai, MSDhoni, sports

अफगानी खिलाड़ी का चला जादू किया बेहरदीन प्रदर्शन

कोलकाता, एजेंसी। अफगानिस्तान के राशिद खान (नाबाद 34 रन , 19 रन पर तीन विकेट, एक रन आउट और दो कैच) के कमाल के हरफनमौला प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाईट राइडर्स को दूसरे क्वालीफायर में शुक्रवार को 14 रन से हराकर आईपीएल 11 के फाइनल में जगह बना ली जहां रविवार को उसका मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।
हैदराबाद ने सात विकेट पर 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद कोलकाता को उसके घरेलू ईडन गार्डन मैदान में नौ विकेट पर 160 रन पर थाम लिया।
हैदराबाद की टीम अब फाइनल में चेन्नई से भिड़ेगी जिससे उसे पहले क्वालीफायर में मुंबई में ही हार का सामना करना पड़ा था।
राशिद मैन ऑफ द मैच रहे।

हैदराबाद ने दूसरी बार फाइनल में जगह बनायी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने मात्र 3.2 ओवर में 40 रन की शानदार शुरुआत की और नौवें ओवर में कोलकाता का स्कोर एक विकेट पर 87 रन था लेकिन इसके बाद कोलकाता ने 31 रन के अंतराल में पांच विकेट गंवा दिए और उसका स्कोर एक झटके में छह विकेट पर 118 रन हो गया।
हैदराबाद की पारी में नाबाद 34 रन बनाने वाले लेग स्पिनर राशिद खान ने कोलकाता की पारी 19 रन पर तीन विकेट लेकर और एक बल्लेबाज को रन आउट कर नाईट राइडर्स को झकझोर दिया।

राशिद ने क्रिस लिन 48, रोबिन उथप्पा 2 और आंद्रे रसेल 3 को आउट किया और नितीश राणा 22 को रन आउट कराया।
क्रिस लिन ने 31 गेंदों पर 48 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए।
सुनील नारायण ने 13 गेंदों पर 26 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया।
राणा ने 16 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाये।

नारायण का विकेट सिद्धार्थ कौल ने और कप्तान दिनेश कार्तिक 8 का विकेट शाकिब अल हसन ने लिया।
पीयूष चावला 12 और शुभमन गिल 20 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए।
कार्लोस ब्रैथवेट ने आखिरी ओवर में लगातार गेंदों पर शिवम मावी और गिल के विकेट लिए।
राशिद के तीन विकेट के अलावा कौल ने 32 रन पर दो विकेट और ब्रैथवेट ने 16 रन पर दो विकेट लिए।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।