राष्ट्रपति अल्वी ने परवेज इलाही को दिलायी पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ

इस्लामाबाद (सच कहूँ न्यूज)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री के रूप में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) समर्थित परवेज इलाही को राष्ट्रपति आरिफ अलवी ने बुधवार को शपथ दिलाई। ‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट में बताया गया कि पंजाब प्रांत में मुख्यमंत्री चुनाव को लेकर विधानसभा के उपाध्यक्ष दोस्त मोहम्मद मजारी के आदेश को देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अवैध ठहराये जाने के बाद पीटीआई समर्थित उम्मीदवार इलाही के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हुआ।

सुप्रीम कोट की तीन सदस्यी बैंच जिसमें देश के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति उमर अता बांदियाल के अलावा, न्यायमूर्ति इजाजुल एहसान और न्यायमूर्ति मुनीब अख्तर शामिल थे ने अपने प्रारंभिक आदेश में पंजाब पांत के रात्यपाल बालिघ-उर -रहमान को इलाही को शपथ दिलाने के निर्देश दिये थे हालांकि उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इलाही को शपथ दिलायी। जियो न्यूज के अनुसार राष्ट्रपति ने इलाही को शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए एक विशेष हवाई जहाज भेजा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद के चुनाव को लेकर उभरे विवाद की सुनवायी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इलाली को 186 मत प्राप्त हुए जबकि हमजा शाहबाज को केवल 179 मत ही हासिल कर सके। इस स्थिति में इलाही को पंजाब प्रांत का विधिवत मुख्यमंत्री घोषित किया जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।