दिव्यांगजनों के लिए खुशखबरी: यूडीआईडी कार्ड लागू, नौकरी-पेंशन लेना होगा आसान

UDID Card of Divyangjan
दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड लागू, नौकरी-पेंशन लेना होगा आसान

ग्रुप-सी और ग्रुप-डी में मिलेगा पूरा कोटा | UDID Card

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। हरियाणा के दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने कहा है कि दिव्यांजनों के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए एक जुलाई से यूडीआईडी कार्ड लागू हो चुका है। दिव्यांगजनों को नौकरी या अन्य किसी प्रकार का सरकारी लाभ लेने के लिए यूडीआईडी देना जरूरी होगा। दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने यह जानकारी पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। Bhiwani News

नौकरी के लिए 3 कॉरपोरेट सेक्टर कंपनियों से हुए समझौते | UDID Card

उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए एमडीयू रोहतक, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के परिसर में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए लो फ्लोर की बसें चलाई गई हैं ताकि एक फेकल्टी से दूसरी फेकल्टी में जाने के लिए दिव्यांगजनो को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिव्यांगजनों को नौकरी देने के लिए तीन कॉरपोरेट सेक्टर कंपनियों से समझौते हुए हैं।

दिव्यांग पंचकूला मुख्यालय पर कर सकते हैं अपील | UDID Card of Divyangjan

राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि प्रदेश में सीईटी के माध्यम से भर्ती होने वाले ग्रुप-सी और ग्रुप-डी में दिव्यांगों को उनका पूरा कोटा मिलेगा। उन्होंने कहा कि फर्जीवाड़ा रोकने के लिए भर्ती प्रक्रिया में दिव्यांगों के प्रमाण पत्रों की री असेसमेंट की जाएगी, यदि दिव्यांग प्रमाण पत्र में कोई कमी छोड़ दी जाती है, तो उसकी अपील पंचकूला मुख्यालय पर कर सकते हैं, जिसमें तीन चिकित्सकों की टीम उसका री असेसमेंट करेगी। UDID Card of Divyangjan

दिव्यांगों को उनके अधिकारों से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगों को नौकरी में उनका बैकलॉग प्रदान कर रही है, जिससे उनको वर्षों से वंचित रखा गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिव्यांगों को आॅनलाइन तबादला नीति से बाहर निकाल कर उनके गृह जिले में पोस्टिंग दी जाएगी ताकि वे और अधिक कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी कर सकें। UDID Card

यह भी पढ़ें:– Family ID को लेकर बड़ी अपडेट! जानें हरियाणा सरकार का ये फैसला!