अधिकारियों की टीम ने किया निरीक्षण, व्यापारियों में मचा हड़कंप

Team of Officers sachkahoon

रोहतक शहर के प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण पर प्रशासन हुआ सख्त

  • बोले : अतिक्रमण किसी भी कीमत पर नहीं होगा बर्दाशत

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। शहर के प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण हटाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया। रेलवे रोड व किला रोड का उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक (Team of Officers) व नगर निगम कमिश्रर ने निरीक्षण किया और सख्त लहजे में व्यापारियों को चेताया कि अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारियों ने भी जिला प्रशासन के अधिकारियों को अपनी समस्याओं बारे अवगत कराया और प्रशासन को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ बैठक भी की।

व्यापारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों (Team of Officers) को बताया कि अतिक्रमण के वह भी खिलाफ हैं, लेकिन बरसात के मौसम में बाजार में कई फुट तक पानी भर जाता है, जिसके कारण काफी परेशानी होती है। व्यापारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष बाजारों में सड़क का लेबल ऊपर उठाने व बरसाती पानी निकासी करवाने के उचित प्रबंध करने की मांग की। दरअसल गत सप्ताह पहले जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम द्वारा किला रोड स्थित बाजार में अतिक्रमण हटाने की कारवाई शुरू की गई थी। प्रशासन ने पहले ही व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए थे।

प्रशासन द्वारा लगातार अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही कारवाई से व्यापारियों में काफी रोष भी है, लेकिन आमजन प्रशासन की इस कारवाई से खुश भी है। शहर के प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। वीरवार को उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना व निगमायुक्त नर हरि सिंह बांगड सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने रेलवे रोड़ व किला रोड का निरीक्षण किया।

प्रशासनिक अधिकारियों के निरीक्षण से व्यापारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में व्यापारी दुकान के बाहर रखे अपने सामान को समेटते दिखाई दिए। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी बाजारों में किए गए अतिक्रमण के खिलाफ नाराज दिखाई दिए। उपायुक्त ने साफ-साफ कहा कि बाजारों में अतिक्रमण के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि जिसने भी बाजार में दुकान के बाहर लगे शेटर से आगे किसी प्रकार का अतिक्रमण कर रखा है, वह हर हाल में हटाया जाएगा।

इसके लिए व्यापारियों को पहले ही सूचित कर दिया गया है। साथ ही समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारी बाजारों का निरीक्षण भी करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शिकायत मिलते ही अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। व्यापारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।