तीन दिवसीय गंग महोत्सव के तहत नग्गी में सांस्कृतिक संध्या आयोजित
Ganganagar Foundation Day: श्रीगंगानगर। गंगानगर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार शाम को श्रीकरणपुर उपखंड के गांव नग्गी के निकट स्थित वॉर मेमोरियल व दुर्गा मंदिर में कार्यक्रम हुए। तीन दिवसीय (25 से 27 अक्टूबर तक) गंग महोत्सव (The three-day Ganges Festival) के तहत आयोजित शहादत को सलाम कार्यक्रम में भारत-पाक सीमा पर सांस्कृतिक संध्या हुई। इसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। Sri Ganganagar News

गंग महोत्सव के अंतर्गत नग्गी वॉर मेमोरियल पर आयोजित ‘शहादत को सलाम’ कार्यक्रम का फीता काटकर जिला कलक्टर डॉ. मंजू द्वारा शुभारंभ किया गया। शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करने के बाद अतिथियों ने रंगोली और राजस्थानी-पंजाबी संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियों का अवलोकन किया। इसके पश्चात भारत-पाक सीमा दर्शन यात्रा व देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

अतिथियों ने किए शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित
कलाकारों ने वन्दे मातरम, संदेशे आते हैं, देखो वीर जवानों, ए मेरे वतन, ए मेरे प्यारे वतन, मेरा मुल्क, दिल दिया है, मेरा रंग दे बसंती चोला अन्य गीतों की प्रस्तुतियां दीं। गीतों के माध्यम से पहलगाम घटनाक्रम और ऑपरेशन सिंदूर का मंचन भी किया गया।

इस अवसर पर श्री यादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी, पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपालसिंह टीटी, जिला कलक्टर डॉ. मंजू, एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, एसडीएम श्री नयन गौतम, श्री दुलाराम इंदलिया, श्रीमती प्रियंका बैलान, श्री आशुतोष गुप्ता, श्री शिवप्रकाश तेहरपुरिया, डॉ. मदन मेव, श्री अशोक असीजा, श्रीकरणपुर एसडीएम श्री श्योराम, सैन्य अधिकारी, श्री गिरजेशकान्त शर्मा, श्री पवन शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। अंत में सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। Sri Ganganagar News














