नया मकान बन कर तैयार था, मुहूर्त निकलवाकर गृह प्रवेश करना था, इससे पहले आ गई मौत

  • खेत में बने कच्चे मकान की छत ढहने से पूरा परिवार खत्म, बेटे सहित दंपति की मृत्यु – प्रदेश के आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री के के क्षेत्र में हादसा

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। समेजा कोठी थाना क्षेत्र में चक 24-पीटीडी निवासी एक परिवार में सोचा भी नहीं था कि वह अपने नव निर्मित मकान में गृह प्रवेश करने से पहले ही काल कलवित हो जाएगा। इस परिवार में दंपति और उसके इकलौते बेटे की कल देर रात को बीकानेर जिले में दांतौर थाना क्षेत्र में चक 25 बीएलडी (ए) के एक खेत में बने कच्चे मकान की छत ढह जाने से मौत हो गई। प्रदेश के आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री गोविंद राम के गृह विधानसभा क्षेत्र में हुए इस हादसे में महावीर कुम्हार (40), उसकी पत्नी सावित्री (35) और योगेश (10)आज सुबह मकान के मलबे में मृत अवस्था में पाए गए।

घटना की सूचना मिलते की एसडीएम श्योराम, तहसीलदार गिरधारीसिंह, डीएसपी सुश्री अंजुम कयाल, थाना प्रभारी हरपालसिंह आदि दलबल सहित मौके पर पहुंचे। लोगों ने मलबा हटाकर तीनों शवों को निकाला, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए बाद में सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। थाना प्रभारी हरपालसिंह ने बताया कि महावीर मूल रूप से समेजा कोठी थाना क्षेत्र में चक 24-पीटीडी का निवासी था। महावीर और उसके भाई राजू की कृषि भूमि चक 25-बीएलडी(ए) में है।राजू अपने मूल गांव 24-पीटीडी में ही रहता है। उसके खेत में कच्ची ढाणी बनी हुई है।

परिवार के तीन सदस्यों की वर्षा जनित हादसे में मौत

इसी ढाणी में महावीर,पत्नी और इकलौते बेटे के साथ रहता था। महावीर ने अपने हिस्से की जमीन में नया मकान बना लिया था। बस मुहूर्त निकलवा कर गृह प्रवेश ही करना था।यह परिवार कुछ ही दिनों में नए मकान में शिफ्ट होने वाला था। इस क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा के कारण कच्चे मकान की छतों और दीवारों में सीलन आ गई।मकान की छत में लकड़ी और सरकंडों की बनी हुई थी। कल रात परिवार इसी मकान के एक कमरे में सोया हुआ था। आज सुबह पास खेत वाले ने देखा तो मकान की छत गिरी हुई थी। उसी ने गांव वालों को बताया तो लोग भाग कर आए।इसी दौरान सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंच गया। मलबा हटाने पर तीनों ही मृत पाए गए।

घटना की सूचना मिलने पर चक 25-पीटीडी से महावीर के परिवार के अन्य लोग भी दोपहर को दांतौर हॉस्पिटल पहुंचे, तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम करवाकर उनके सुपुर्द कर दिए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में मर्ग रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस दंपत्ति के एक ही बेटा था। एक साथ एक ही परिवार के तीन सदस्यों की वर्षा जनित हादसे में मौत हो जाने से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। इस बीच प्राकृतिक आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री गोविंदराम ने बीकानेर जिला प्रशासन के अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे रिपोर्ट बनाकर सरकार को प्रेषित करें ताकि सहायता राशि दी जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।