अक़ीदत के सजदों से सजा रमजान का तीसरा जुमा

Rampur Maniharan News
Rampur Maniharan News: अक़ीदत के सजदों से सजा रमजान का तीसरा जुमा

रोजेदारों ने देश दुनिया मे अमनो अमान की मांगी दुआएं

रामपुर मनिहारान (सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी)। Rampur Maniharan News: रामपुर मनिहारान सब्र और इबादत के मुकद्दस माहे रमजान के तीसरे जुमा की नमाज नगर व ग्रामीण क्षेत्र की मस्जिदों में शुक्रवार को अकीदत के साथ अदा की गई। जुमा की नमाज से पहले मस्जिदों में हुई तकरीरों में उलेमाओं ने गरीब और जरूरतमंद लोगों की फिक्र करने, त्योहार के जोश में होश बरकरार रखने और सब्र और सुकून के साथ इबादतें करने की हिदायत दी।

नमाज के बाद रोजेदारों ने देश, दुनिया सहित अपने प्रदेश और शहर के लिए अमन ओ अमान की ख़ुदा से दुआएं मांगी। कस्बे की मुख्य जामा मस्जिद में मौलाना असद मियां ने नमाज-ए-जुमा अदा कराई। नमाज से पहले मौलाना ने अगले दिनों में शुरू होने वाली रमजान की खास रातों की विशेष इबादतों पर जोर दिया। और कहा कि अपनी जकात और फितरा समय पर अदा करे जिससे जरूरतमंद लोग अपनी त्योहारी तैयारियों को आसानी से पूरा कर सकें।

उन्होंने त्यौहार की खुशियों में सभी मजहब के लोगों को शरीक करने की ताक़ीद की, ताकि समाज में एक बेहतर माहौल बना रहे। साथ ही ऐसा कोई काम न करें, जिससे किसी की कोई भावना आहत हो या किसी को कोई परेशानी हो। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मस्जिदों के आसपास तैनात रही।नगर पंचायत की ओर से चूने का छिड़काव व सफाई व्यवथा का विशेष इंतजाम किए गए। Rampur Maniharan News

यह भी पढ़ें:– सुनसान सड़क पर कैराना पुलिस ने निकाला पैदल मार्च