रास्ते में रोककर की मारपीट, छीना मोबाइल फोन, युवक के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
हनुमानगढ़। शादी के लिए दबाव बनाने व कहीं अन्यत्र शादी करने पर बर्बाद करने की धमकी देने तथा रास्ते में रोककर मारपीट कर मोबाइल फोन छीनने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में जंक्शन क्षेत्र की एक युवती ने बताया कि रोहित मजोका पुत्र खेतसिंह निवासी डबलीराठान उनके घर के पास ही दुकान पर काम करता है। उसकी जानकारी रोहित के साथ हो गई। रोहित उसे आए दिन परेशान करने लगा। Hanumangarh News
उस पर दबाव बनाने लगा कि उसके साथ शादी कर वरना अच्छा नहीं होगा। इसी बीच उसके परिवार वालों ने उसकी शादी के लिए रिश्ता कर दिया परन्तु रोहित आए दिन धमकी देता है कि वह उसकी शादी नहीं होने देगा और उसे बर्बाद कर देगा। स्वयं मरने की धमकियां देकर दबाव बनाता है। उसके परिवार वालों ने कई बार रोहित को समझाया परन्तु वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। तीन अक्टूबर की रात्रि को रोहित दुकान की छत पर खड़ा होकर उसके घर में पत्थर फेंकने लगा। इस पर उसने अपनी दादी को आवाज लगाई तो रोहित फरार हो गया। रोहित ने उसके पिता को भी फोन कर धमकी दी कि उसने अपनी लड़की का रिश्ता करके अच्छा नहीं किया।
युवती के अनुसार उसके परिवार के लोगों ने रोहित के परिवार वालों को भी इस बारे में कहा परन्तु वे रोहित को समझाने की बजाए उल्टा उसे एवं उसके परिवार को धमकीयां देते हैं। उसने इस सम्बन्ध में जंक्शन पुलिस थाना में परिवाद दर्ज करवाया लेकिन पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। रोहित उसे एवं उसके परिवार को धमकियां दे रहा है कि उसके खिलाफ थाना में परिवाद दर्ज करवाकर क्या उखाड़ लिया। 14 अक्टूबर की शाम करीब 7.30 बजे वह अम्बेडकर चौक के पास स्थित डेयरी पर दूध लेकर वापस अपने घर की तरफ लौट रही थी।
रास्ते में रोहित बाइक पर सवार होकर आया। रोहित ने उसे अम्बेडकर चौक के पास रोक लिया एवं मारपीट करने लगा। उसका मोबाइल फोन छीनकर वहां से फरार हो गया। युवती के अनुसार रोहित उसे परेशान कर ब्लैकमेल कर रहा है। वह बदमाश प्रवृत्ति का है। उसका मोबाइल फोन रोहित के पास है। वह उसके मोबाइल फोन का गलत उपयोग कर सकता है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश एएसआई कालूराम के सुपुर्द की है। Hanumangarh News