जिला चंद्रपुर के किसाननगर में मनाया पावन अवतार माह

Ration Distributed Sachkahoon

जिला चंद्रपुर के किसाननगर में मनाया पावन अवतार माह

  •  61 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन

  • 23 जरूरतमंदों को वितरित किए गए गर्म कंबल

सच कहूँ/एमके शायना किसाननगर/चंद्रपुर। महाराष्ट्र में डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में नामचर्चा घर किसाननगर, जिला-चंद्रपुर में नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस उपरांत ब्लॉक-नागपुर, गढ़चिरौली, किसाननगर, धनोरा और गांव मोरवाही, मालडोंगरी, चिंगली, लालहेटी, राजगढ़, फुलकल, वाकडी, चमोर्शी की साध-संगत ने शिरकत की।

Ration Distributed

नामचर्चा में कविराजों ने भजनों के माध्यम से गुरुयश गाया। डेरा सच्चा सौदा दरबार से आए रामप्रसाद इन्सां टोहाना, कैप्टन रामदास टोहाना, ब्लॉक भंगीदास योगीदास ने साध-संगत को पूज्य गुरु जी के पावन वचनों के बारे में बताया। 25 मेम्बर रघुबीर इन्सां ने बताया कि इस उपरांत साध-संगत ने हाथ खड़े करके पूज्य गुरु के प्रति पूरी आस्था व निष्ठा रखने का दृढ़ संकल्प दोहराया। नामचर्चा के बाद पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षा पर चलते हुए साध-संगत द्वारा 61 जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया व 23 जरूरतमंद परिवारों को कंबल दिए गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।