डेरा श्रद्धालु परिवार ने पेश की ईमानदारी, बस में मिला नया किमती फोन असली मालिक तक पहुंचाया

Honesty1.jpg-1

सच कहूँ/मनोज सोनी
भट्टूकलां। आज के इस कलयुग के दौर में जहां कुछ लोग चोरी करने से गुरेज नहीं करते और खोया हुआ सामान भी अपना समझ कर हजम कर जाते हैं। वहीं डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी इस भयाभय दौर में ईमानदारी को जिंदा रखे हुए हैं। इसी कड़ी में भट्टूकलां ब्लॉक के गांव ढाबी कलां के ओम प्रकाश इन्सां पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर चलते हुए गुम हुए सामान को उसके मालिक तक पहुंचा कर जो मानवता भलाई का कार्य किया है। बीते दिन ओमप्रकाश इन्सां अपनी पत्नी गुड्डी देवी के साथ मय्यड़ से हांसी से आ रही बस में सवार थे।उसी सीट पर कालावाली का एक युवक हरनूर जो कि अपनी मौसी के पास हांसी आया हुआ था वह पहले ही बस में सवार था। जोकि हिसार बस स्टैंड पर उतर कर सरसा जाने वाली बस में कालावाली जाने के लिए सवार हो गया और अपना एक कीमती मोबाइल का थैला उसी सीट पर भूल गया।

बस से उतरते समय गुड्डी देवी को एक थैला दिखाई दिया बस में कोई सवारी न होने के कारण वह थैला अपने घर ले आए और आकर अपने बेटे नरेश इन्सां को दिखाया तो उसमें विवो कंपनी का 9500 रुपये का एक नया मोबाइल सेट था। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की गई। जिसके बाद उस युवक को ढूंढ लिया और उसे आज भट्टूकलां बुलाकर अपने पिता ओमप्रकाश के साथ उसे फोन सकुशल वापिस लौटा दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।