रोड़ी ब्लॉक की साध-संगत ने लिया प्रण: ‘सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों की मदद के लिए वाहनों में जरूर रखेंगे गर्म कपड़े’

Sadh-Sangat of Rodi Block sachkahoon

सच कहूँ/राजू, ओढां। रोड़ी की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा शनिवार को गांव बप्पां के नामचर्चा घर में धूमधाम से संपन्न हुई। नामचर्चा का लाभ उठाने के लिए ठंड की परवाह किए बगैर ब्लॉक के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में साध-संगत मौजूद रही। नामचर्चा की शुरूआत वेनति भजन के साथ हुई। तदुपरांत कविराजों ने सुंदर-सुंदर भजनों द्वारा गुरुयश गाकर साध संगत को लाभान्वित किया। इस मौके पर ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां ने कहा कि सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है, इसलिए साध संगत झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले व सड़कों के किनारे घूमने वाले मंदबुद्धि लोगों के लिए गर्म कपड़ों का इंतजाम करें।

इस अवसर पर साध संगत ने प्रण लिया की वह सर्दी के मौसम में जरूरतमंद लोगों की मदद के उद्देश्य से अपने वाहनों में गर्म कपड़े जरूर रखेंगे। वहीं नामचर्चा में विशेष रूप से पहुंचे 45 मेंबर अमरजीत इन्सां ने भी साध संगत को मानवता भलाई कार्यों को गति देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने साध संगत से आह्वान किया कि धुंध के मौसम में अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगा कर रखें, लोगों को भी जागरूक करें।

सैंकड़ों लोग हुए क्लाथ बैंक से लाभान्वित

नामचर्चा के दौरान शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की ओर से झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले करीब 170 परिवारों को कंबल, टोपियां व जुराबें वितरित की गई। इसके अलावा 2 जरुरतमंद परिवारों को राशन भी वितरित किया गया। वहीं इस अवसर पर सच कहूँ के वितरण में सराहनीय योगदान निभाने वाले सेवादारों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां ने बताया कि ब्लॉक की साध संगत मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़ कर योगदान निभा रही है। इस अवसर पर ब्लॉक कमेटी के सभी सदस्य व सैकड़ों की तादाद में साथ संगत मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।