बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि पी’ का सफल परीक्षण

ballistic missile 'Agni P' sachkahoon

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को दी बधाई

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने नई पीढ़ी की परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि पी’ का शनिवार को सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह परीक्षण सुबह 11 बजकर छह मिनट पर ओडिशा तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया। परीक्षण के दौरान विभिन्न टेलीमेट्री, रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल स्टेशन और पूर्वी तट के साथ स्थित डाउन रेंज जहाजों ने मिसाइल ट्रेजेक्टरी और मानकों को ट्रैक किया तथा उनकी निगरानी की। मिसाइल ने पूरी सटीकता के साथ मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा करते हुए अपने लक्ष्य को भेदा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल उड़ान परीक्षण के लिए डीआरडीओ को बधाई दी और प्रणाली के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की। डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. जी सतीश रेड्डी ने कई अतिरिक्त विशेषताओं के साथ दूसरी विकास उड़ान परीक्षण के लिए टीम के प्रयासों की सराहना की तथा एक ही कैलेंडर वर्ष के भीतर लगातार सफलता के लिए बधाई दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।