चार्ज संभालते ही थाना प्रभारी ने किया जनसंवाद

Aurangabad News
पुलिस का हर व्यक्ति को समस्या समाधान का वादा अतिक्रमण समस्या समाधान में सहयोग की दरकार
पुलिस का हर व्यक्ति को समस्या समाधान का वादा अतिक्रमण समस्या समाधान में सहयोग की दरकार

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। नवागत थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने चार्ज संभालते ही कसबा चौकी पर गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित की। बैठक में आगंतुक अतिथियों का परिचय प्राप्त कर सभी को पुलिस से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। थाना प्रभारी ने आगामी कावंड यात्रा एवं बकरीद पर्व को सौहार्द पूर्वक संपन्न कराने में गणमान्य लोगों से सहयोग करने की अपील की। (Aurangabad News)

उन्होंने कहा कि जनता को बेहतर समस्या समाधान कराने ही हमारा और समस्त स्टाफ का प्राथमिक कर्तव्य है। कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर किसी भी समय संपर्क करे मैं पीड़ित की मदद करने में पीछे नहीं रहूंगा। नागेश्वर मंदिर परिसर में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रखने तथा सर्राफा व्यापारियों को हर दुकान पर सीसीटीवी कैमरे चालू रखने और रात्रि में भी खुले रखने का आग्रह किया। (Aurangabad News)

थाना प्रभारी ने कस्बे में अतिक्रमण की वर्तमान स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी सम्मानित नागरिकों और व्यापारियों से सहयोग की मांग करते हुए सामान बाहर ना रखने और ठेलियों को सड़क किनारे से हटवाने की अपील की। बैठक में मौजूद चेयरमैन के पिता अब्दुल्ला कुरैशी से एनाउंसमैंट कराने का आग्रह किया तथा पर्याप्त समय सीमा में समस्या समाधान नहीं होने पर पुलिस द्वारा बल पूर्वक अतिक्रमण हटवाये जाने की चेतावनी भी दी।

इस अवसर पर सपा नेता सैयद हुसैन अली, अब्दुल्ला कुरैशी, अख्तर अली मेवाती, गौहर अब्बास, नरेश तायल, मणि प्रताप चौहान, सभासद कविश अग्रवाल, महेंद्र, गौरव, महेश लोधी, फिरोज सैफी, वकील सैफी, रविन्द्र सैनी, शिवकुमार गुप्ता प्रवेश लोधी, कुलदीप शास्त्री, नईम कुरैशी, सचिन वर्मा, शकील अहमद, टीटू सर्राफ, गुड्डू सैफी विकास कुमार ताहिर मेवाती एस एस आई मनेन्द्र कुमार कसबा चौकी इंचार्ज वीरेंद्र शर्मा, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– अमित शाह देने आ रहे हैं सरसा को बड़ी सौगात?