Ram Rahim | एक वक्त था जब भाई को भाई नहीं देता था खून: पूज्य गुरु जी

Ram Rahim

सरसा। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि हमने जब खूनदान का कैंप शुरू करवाया, आई कैंप लगा करते थे, (Ram Rahim ) उस दरम्यिान देखा कि लोग भाग-भाग कर सेवा कर रहे हैं। पर उससे पहले हमने 1980 से 1990 के बीच में कई बार देखा कि अगर ब्लड की जरूरत पड़ती तो सगा भाई सगे भाई को नहीं देता था। एक बार हम किसी के साथ गए थे तो डॉक्टर साहिबान कहने लगे कि ब्लड डोनेट करना पड़ेगा। तो मरीज के भाई का ब्लड ग्रुप उससे मिलता था। लेकिन जब उनसे मांगा गया तो वो आगे चले गए, साइड में चले गए, वापिस लौटे ही नहीं। तो ऐसा टाइम भी था। और आज राम-नाम के प्यारे लाखों में हैं, जो ब्लड डोनेट को तैयार रहते हैं, बेमिसाल, कमाल।

पूज्य गुरुजी ने सेवादारों के लिए कही ये बड़ी बात। जल्दी सुने।

रिश्तो पर पूज्य गुरु जी के वचन

पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि रिश्तो में पवित्रता जरूरी है, सेवादारों पति-पत्नी का रिश्ता जायज है उसके प्रति भी आपकी भावना सही होनी चाहिए। इसके अलावा अति पवित्र भावना अपने बहन, भाई, मां, बाप, परिवार के साथ आपको 100 प्रसेंट अमल करना है, ताकि समाज के बाकी लोग आपको फॉलो करे, और देखे कि हां ये लोग इतने रिश्तो के सच्चे है वो भी आपको फॉलो करेंगे हो सकता है कि इसी वजह से वो लोग बुराइयां छोड़ने आ जाए और नशा छोड़ दे और बैठे बिठाएं आपको खुशियां मिल जानी है, और अपने घर में डेरे में आश्रम में जब आप आते है, या आपने उस घर में जिस में आप रहते है, परिवार रहता है, बिल्कुल चकाचक रखा करे, बिल्कुल साफ रखा करे।

कई बार आप लोग कहते हैं कि गुरु जी वैसे भी पहले आपको कई बार बताया, पिता जी आप कैसे दिनचर्या शुरू करते हैं, कर्इं बच्चे कहते है कि उसकी वीडियो भी दिखाओ अब टाइम ही नहीं मिलता वीडियो बनाके दिखाए, लेकिन हकीकत ये ही है सुबह उठते है और सबसे पहला काम होता है कि जिस बिस्तर से उठे है उसकी सलवट निकालना, जो चादर, खेस, दरी जो भी है उसकी सलवट निकाले, हम नकालते है और जो भी चादर ऊपर लेते है, कम्बल ऊपर लेते है या रिजाई जैसे सर्दी ज्यादा आती है, जैसा भी मौसम वैसा कपड़ा ऊपर लेते है सब लोग, हम भी लेते है तो सबसे पहले तय मारते है, सही तरीके से उसको रखते हैं, सलवटे निकालते है और हर चीज अपने हाथों से अपनी करते हैं। तो आपको भी इन चीजों को फॉलो करना चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।