Heart failure: हार्ट फेल होने से पहले मिलते हैं ये सिग्नल, भूलकर भी न करें इग्नोर

Heart failure
Heart failure: हार्ट फेल होने से पहले मिलते हैं ये सिग्नल, भूलकर भी न करें इग्नोर

Heart failure: आज के समय में हमारा खान-पान ऐसा हो गया है कि कम उम्र में ही युवाओं को दिल से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं। जैसे इनमें हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर, स्ट्रोक व हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं अधिक हो रही है। डायबिटीज, मोटापा व नींद से जुड़ी समस्याओं को भी हार्ट से जोड़ा गया है। इन सबमें हार्ट फेलियर गंभीर व जानलेवा समस्या है जिसमें हार्ट अचानक से काम करना बंद कर देता है व पर्याप्त ब्लड आॅक्सीजन पंप नहीं कर पाती। जिसकी वजह से हार्ट की मांसपेशियां कमजोर हो जाती है और वह सही तरह से काम नहीं कर पाता है। अगर समय रहते पता चल जाये तो इससे बचा भी जा सकता है। हार्ट फेल होने से पहले शरीर कई तरह के इशारे करते हैं, इन्हें समझकर हार्ट को फेल होने से बचाया जा सकता है।

Low BP Home Remedies: अचानक से बीपी हो जाता है लो तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

Heart failure
Heart failure: हार्ट फेल होने से पहले मिलते हैं ये सिग्नल, भूलकर भी न करें इग्नोर

आइये जानते हैं हार्ट फेल होने के संकेत…

दिल की धड़कों का बार-बार बढ़ना: जब भी आपका दिल जोर-जोर से धड़कना शुरू करता है तब इसको हार्ट फेलियर का अलर्ट मानना चाहिए। इसको बिल्कुल भी इग्नोर न करें।

Camel Milk Benefits: शुगर मरीजों के लिए ‘अमृत’, इस जानवर का मिल्क! जिंदगी भर जवां रहने के लिए, कीजिए एक क्लिक!

गले में खराश व घबराहट: खासी व गले में खराश की समस्या लंबे समय तक होने पर या कभी-कभी खांसी के साथ सफेद व हल्के लाल बलगम आना भी हार्ट अटैक का संकेत हो सकते हैं। ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

सांस लेने में परेशानी: आपको बता दें कि सांस से जुड़ी समस्या भी हार्ट फेलियर का एक लक्षण माना जाता है। जब भी आपका शरीर सही तरह से एक्टिव नहीं होता तो सांस लेने में परेशानी होने लगती है। इसको नजरअंदाज न करें, वरना स्थिति बिगड़ सकती है।

मतली आना: जब कभी आपको भूख में अचानक से कमी जाए और दिन भर उल्टी या मतली जैसा महसूस होने लगे तो इसे भी हल्के में नहीं लेना है। तुरंत डॉक्टर के पास जाकर जांच करवाए। क्योंकि यह भी हार्ट फेल होने का संकेत हो सकता है।

Toor Dal Good For Diabetes: डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण है ये दाल, जाने इसके फायदे

वजन बढ़ना: अगर आपके शरीर का अचानक से वजन बढ़ना शुरू हो जाए या कुछ अंगों में सूजन नजर आए तो सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि पैरों, टखनों, टांगों व पेट में सूजन की समस्या भी हार्ट फेलियर का संकेत हो सकता है।

कई चीजें भूलने की समस्या: अगर आपको कई चीजें भूलने की समस्या होती है और दिमाग भ्रमित रहता है और किसी को लेकर बार-बार याद दिलाना पड़ता है तो यह हार्ट फेल होने के संकेत माने जाते हैं। क्योंकि जब हार्ट सही तरह से ब्लड पंप नहीं करता है, तब ब्रेन तक ब्लड सही तरह से नहीं पहुंच पाता है। और यही कारण से आदमी कई चीजें भूलने की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

थकान: अगर आपको सीढ़ियां चढ़ने व उतरने में थकान महसूस होती है तो ऐसे में आप अलर्ट हो जाना चाहिए। क्योंकि जब हार्ट सही तरह से ब्लड पंप नहीं करता तो ये समस्यां आती है। जब भी आपको ऐसा हो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

Makhana With Milk: दूध में मखाना मिलाकर खाने से दूर होगी कमजोरी, सेहत को मिलेंगे अनगिनत फायदे