Suspended: मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले 6 कार्मिक निलंबित

Jaipur News
Suspended: मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले 6 कार्मिक निलंबित

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2023) के सफल आयोजन के लिए जयपुर जिले में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी (प्रथम) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। वहीं, प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जा रही है। Jaipur News

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है। कार्यकारी अभियंता रोहित कमठान, व्याख्याता राम प्रसाद रैगर, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राशिद मोहम्मद को पीठासीन अधिकारी के पद हेतु प्रशिक्षण में निर्देशित किया गया था लेकिन अनुपस्थित रहने पर इन्हें निलंबित कर दिया गया है। Jaipur News

वहीं, वरिष्ठ अधिकारी राजसिंह, भंडार निरीक्षक रितेश रोनालिया एवं कनिष्ठ सहायक राहुल शर्मा को बतौर मतदान अधिकारी प्रशिक्षण के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन प्रशिक्षण शिविर में अनुपस्थित रहने के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत इन्हें निलंबित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने कहा है कि प्रशिक्षण शिविर में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई आगामी दिनों में भी जारी रहेगी। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! शुरू होने जा रही है एक नई एक्सप्रेस ट्रेन, जानें एक क्लिक में स…