दीवार तोड़कर बैंक में दाखिल हुए चोर, तिजोरी पर चलाया कटर, गहरी नींद में सोया रहा गार्ड

Thieves entered the bank by breaking the wall sachkahoon

15 लाख रुपये की नकदी थी तिजोरी मेें

  • पुलिस की नाक तले बैंक में सेंधमारी, केवल 100 मीटर दूर है पुलिस नाका

ओढां, राजू। सरसा जिले के ओढां क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर गांव पन्नीवाला मोटा में अज्ञात चोरों ने पुलिस की नाक तले बैंक में सेंधमारी कर दी। इस घटना में मुख्य बात ये रही कि चोरों ने पहले दीवार तोड़ी और फिर बैंक में रखी तिजोरी पर कटर चलाया। लेकिन बैंक के गार्ड को इसकी भनक तक न लगना सवाल खड़े करता है। तिजोरी न टूटने से उसमें रखी लाखों रुपये की नकदी बच गई। चोर जाते-जाते एक लैपटॉप व एक अन्य उपकरण चोरी कर ले गए। सूचना पाकर बडागुढ़ा व ओढां पुलिस के अलावा सीआईए सरसा तथा कालांवाली भी मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस को मामले जांच करने के निर्देश दिए।

गांव पन्नीवाला मोटा में पुलिस नाके के सामने करीब 100 मीटर की दूरी पर ही एचडीएफ सी बैंक की शाखा है। बैंक के पिछले हिस्से में खेत पड़ता है। वहां पर बैंक की दीवार के साथ चारदीवारी व एक छोटा सा कमरा बना हुआ है। चोरों ने पहले कमरे का ताला तोड़ा और उसमें से कूलर निकाला। चोरों ने पहले बैंक के साथ लगती लाइब्रेरी की दीवार मेंं सेंध लगाई। जिसके बाद उन्होंने बैंक की दीवार मेंं सेंध लगाई और अंदर दाखिल हुए। सीसीटीवी कैमरे में मिली फुटेज के मुताबिक चोर करीब सवा 12 बजे बैंक में दाखिल हुए। जिस जगह बैंक की तिजोरी रखी हुई थी, उस केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे पर चोरों ने मिट्टी लगा दी। जिसके बाद चोरों ने कटर की सहायता से तिजोरी को काटना शुरू किया। फुटेज में 4 लोग दिखाई दे रहे हैं। चोरों ने तिजोरी पर 2 जगह कटर चलाया, लेकिन तिजोरी नहीं तोड़ सके। तिजोरी में 15 लाख रुपये की नकदी थी, जो बच गई। असफल हुए चोर जाते-जाते एक लैपटॉप व डीवीआर के भुलेखे एक अन्य उपकरण उठा ले गए। घटना के बाद फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट व सीन आॅफ क्राइम की टीमों ने तथ्य जुटाए।

गार्ड सोता रहा, चोर कटर चलाते रहे

इस घटना ने पुलिस के सामने कई सवाल उत्पन्न कर दिए हैं। बैंक में गार्ड होने के बावजूद भी ये घटना घटित हो गई। बैंक में 3 गार्ड हैं। जिनकी 8-8 घंटे की ड्यूटी होती है। घटना के समय गार्ड संंदीप की ड्यूटी थी। गार्ड बैंक के निकट ही स्थित एक दुकान में सो रहा था। बड़ा सवाल ये है कि चोरों ने 2 जगह से दीवार तोड़ी और फिर तिजोरी पर कटर चलाया। लेकिन गार्ड को इसकी भनक तक क्यों नहीं लगी। गार्ड संदीप का तर्क है कि उसने रात्रि 2 बजकर 14 मिनट पर न केवल अपने मोबाइल पर हाजरी लगाई थी, अपितु वह लघुशंका के लिए बाहर भी आया था। इसके बावजूद भी उसे घटना का पता न लगना न केवल हैरानी भरा है, अपितु संदेहजनक भी है। इस घटना की जानकारी गार्ड को वीरवार सुबह साथ लगती लाइब्रेरी के संचालक ने दी तो उसने बैंक प्रबंधन को सूचना दी।

एसपी बोले : आपने लापरवाही बरती

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन मौके पर पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण करते हुए बैंक प्रबंधन से जानकारी ली। जिस जगह से चोरों ने सेंध लगाई थी बैंक की वो दीवार न केवल पुरानी थी बल्कि वह गारे से बनी हुई थी। जिस पर एसपी ने बैंक प्रबंधक से कहा कि उन्होेंने इतनी बड़ी लापरवाही क्यों बरत रखी है। यहां पर मजबूत दीवार होनी चाहिए। इस मामले में आपकी लापरवाही साबित होती है। इस मामले में आप भी संदेह के घेरे में आ जाएंगे। इस बात पर बैंक प्रबंधक बातोें से इतिश्री करते नजर आए।

बैंकों में बरती जा रही लापरवाही

कुछ समय पूर्व गांंव अलीकां में स्थित एक बैंक मेंं इसी तर्ज पर घटना हुई थी। वहां भी चोरोंं ने साथ लगते खेत की तरफ से दीवार तोड़ी। बैंक प्रबंधकों द्वारा बैंकों में लापरवाही बरती जा रही है। कई बैंकों में कूलर व रोशनदान के रास्ते बने हुए हैं।

तिजोरी में रखी नकदी सुरक्षित है। इस मामले मेेंं गार्ड की भी लापरवाही है। चोर एक लैपटॉप व एक अन्य उपकरण ले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की विभिन्न एंगल से गहनता से जांच की जा रही है।

अवतार सिंह, थाना प्रभारी (बडागुढ़ा)।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।