Congress: समाज को बांटने तथा जोड़ने की विचारधारा के बीच लड़ाई है यह चुनाव : राहुल

Tamil Nadu News
Rahul Gandhi's Helicopter Inspection: रोड शो करने निकले राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी!

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 2024 के आम चुनाव को देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि यह चुनाव समाज को बांटने और जोड़ने वाली दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है इसलिए जनता को देश को जोड़ने और तोड़ने वाली ताकतों की पहचान कर इस बार मतदान करना है। गांधी ने ट्वीट किया “ये चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस है जिसने हमेशा भारत को जोड़ा और दूसरी तरफ वो हैं जिन्होंने हमेशा लोगों को बांटने की कोशिश की है।”

उन्होंने कहा “इतिहास गवाह है कि किसने देश का विभाजन चाहने वाली ताकतों से हाथ मिला कर उन्हें मजबूत किया और कौन देश की एकता और स्वतंत्रता के लिए लड़ा। कौन ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के समय अंग्रेजों के साथ खड़ा था। जब भारत की जेले कांग्रेसी नेताओं से भर गई थीं तब देश को बांटने वाली ताकतों के साथ राज्यों में कौन सरकार चला रहा था।” भारतीय जनता पार्टी और उसके शीर्ष नेताओं पर कड़ा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक मंचों से ‘झूठ की बौछार’ करने से इतिहास नहीं बदलता।

यह भी पढ़ें:– कविता पाठ प्रतियोगिता में पारुल रही प्रथम स्थान पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here