जो आये तेरे दर पे, वो जाये झोली भर के…

Sadh-Sangat of Preet Sagar Colony sachkahoon

प्रीत सागर कॉलोनी की साध-संगत मनाया पावन महारहमोकर्म माह

  • 100 बच्चों को खाने-पीने का सामान वितरित

  • फूड बैंक से 15 जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन महारहमोकर्म माह (गुरुगद्दीनशीनी माह) के उपलक्ष्य में देर शाम को कल्याण नगर ब्लॉक की ब्लॉकस्तरीय स्पेशल नामचर्चा प्रीत सागर कॉलोनी(Sadh-Sangat of Preet Sagar Colony) गली नंबर 1 में बड़ी धूम-धाम व हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुई। नामचर्चा में ब्लॉक के सभी जोनों से भारी तादाद में साध-संगत ने कोविड नियमों की पालना करते हुए भाग लिया। स्थानीय जोन की साध-संगत द्वारा नामचर्चा पंडाल को विद्युत चलित लड़ियों, पूज्य गुरु जी, परम पिता जी के सुन्दर-सुन्दर पावन स्वरूपों व रंगोली से मनमोहक ढंग से सजाया गया था।

Sadh-Sangat of Preet Sagar Colony sachkahoon

वहीं नामचर्चा में डेरा अनुयायियों का अनुशासन, पूज्य गुरु जी के प्रति उनका प्रेम, श्रद्धा अलग ही नजारा देखने को मिला। नामचर्चा के पश्चात राशन वितरण कार्यक्रम के तहत 15 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का राशन बांटा गया। जिसमें शरीरदानी माता राज रानी इन्सां के परिवार ने सहयोग किया। जबकि 45 मैंबर सरबजीत कौर इन्सां पत्नी धर्म सिंह इन्सां की ओर से 100 बच्चों को खाने-पीने का सामान बांटा गया।

अखंड सिमरन के लिए किया प्रेरित

स्पेशल ब्लॉक स्तरीय(Sadh-Sangat of Preet Sagar Colony) नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास मा. सतीश इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर किया। बाद में कविराजों द्वारा बोले गए भजन ‘सारा जग बिसरे,बेसक बिसरे-पर गुरु नूं भुलाया नहीं जान्दा…’, ‘साणु मिल गया मुर्शिद प्यारा…’, ‘ हम को सतगुरु प्यार दिया है इतना, कैसे बताएं कितना…’,‘जो आये तेरे दर पे, वो जाये झोली भर के… सहित अनेक सुन्दर भजनों व कव्वालियों से सतगुरु का यशोगान किया।

नामचर्चा में विशेष रूप से पहुंची हरियाणा 45 मैंबर इंदु इन्सां, मीनू इन्सां व सरबजीत इन्सां ने आई हुई समस्त साध-संगत को पावन महारहमोकर्म माह की बधाई दी और 138 मानवता भलाई कार्यो व अखंड सिमरन में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए प्रेरित किया। वहीं साध-संगत ने भी हाथ खड़े कर उन्हें विश्वास दिलाया कि वे अखंड सिमरन व मानवता भलाई कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।

नामचर्चा में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर 15 मैम्बर जिम्मेवार जसमेर इन्सां, बनारसी दास इन्सां, राजकुमार इन्सां, बलबीर इन्सां, यादविंदर इन्सां, संदीप इन्सां, प्रवीण इन्सां, जोन नंबर एक के भंगीदास नीरज इन्सां, जोन नंबर दो के भंगीदास किशोरी लाल, भंगीदास राजपाल इन्सां सहित सभी समितियों के जिम्मेवार मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।