पेशी पर जा रहे तीन कैदी ट्रेन से कूदकर भागे, एक पकड़ा

Firozabad News

चैन पोलिंग कर भागे थे तीनों

  • फरक्का एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल से सोनीपत पेशी पर जा रहै थे

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। पीआरवी टीम को देर रात सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन से तीन कैदी चैन पुलिंग कर भागे है। इस सूचना पर शिकोहाबाद (Firozabad News) पीआरवी पुलिसकर्मियों सिपाही यादवेन्द्र सिंह तथा हो0गा0 चालक विशाल सागर ने तत्काल कार्यावाही करते हुये सूचना देने वाले एएसआई जितेंद्र से जानकारी की तो बताया कि वह अपने दो हमराहियों के साथ 03 कैदियों को फरक्का एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल से सोनीपत हरियाणा पेशी के लिए ले जा रहै थे। शिकोहाबाद स्टेशन आउटर से पहले ट्रेन स्लो हुई और तीनों कैदी कूदकर भाग गये।

यह भी पढ़ें:– ड्रग्स लेबोरेट्री में रखे जाएंगे पक्के कर्मी

इधर तीनों पुलिस कर्मी भी कैदियों के पीछे ही ट्रेन से कूदे तथा मुल्जिमों का पीछा किया किन्तु रात के अंधेरे में भाग गये। तीनों भागे हुए मुल्जिमों की फोटो व्हाट्सएप्प पर प्राप्त की। पीआरवी कर्मियों ने सभी सम्बन्धित को अवगत कराया तथा मुल्जिमों का तलाश जारी रखी। करीब 01 घण्टे बाद जब पीआरवी कर्मियों रेलवे स्टेशन शिकोहाबाद के बाहर सडक की दुकानों पर आने जाने वालों नजर रख रहे थे तभी एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा जो चाय की दुकान की तरफ जा रहा था। फोटो से पहचान होने पर दोनो पीआरवी कर्मियों ने सूझबूझ से संदिग्ध को पकडा, तो उसके हाथ में एक हथकडी भी लगी पायी। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम उत्तम वर्मन (उम्र करीब 28 वर्ष) पुत्र चन्द्रकान्त वर्मन निवासी बडकानाई थाना कुमारगंज दक्षिन दिनापुर, पश्चिम बंगाल बताया।

इसके साथ भागे अन्य दो आरोपियों के नाम नूर इस्लाम मण्डल पुत्र अयल हुसैन मण्डल निवासी मध्य रामकिशनपुर तथा फरदूस मण्डल पुत्र मुजफ्फर मण्डल निवासी (Firozabad News) चाक गोपाल थाना कुमारगंज, दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल बताया। ये सभी आरोपी दिनांक 26 अप्रैल को रामकिशनपुर चाक गोपाल एवं बडकानाई निकट बंगलादेश बार्डर से गिरफ्तार किये गये थे, जिनसे 02 मोबाइल भी बरामद होना बताया गया है। पीआरवी द्वारा गिरफ्तार किये गये भगोडा उत्तम वर्मन को शिकोहाबाद पुलिस को सुपुर्द किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।