हिसार से चंडीगढ़ समेत नौ शहरों के लिए सफर हुआ सुगम

Travel from Hisar to nine cities including Chandigarh made easy

एयर टैक्सी की समय सारिणी जारी

हिसार (सच कहूँ ब्यूरो)। उड़े देश का आम नागरिक योजना (आरसीएस) के तहत हिसार हवाई अड्डे से चंडीगढ़, देहरादून, धर्मशाला, हिंडन, अम्बाला, जयपुर, अमृतसर, लुधियाना और नारनौल शहरों के बीच एयर टैक्सी उड़ान की समय सारिणी मंगलवार को यहां जारी की गई। भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि आम नागरिकों के लिए शुरू की गई एयर टैक्सी सेवा देहरादून से सुबह 8.40 बजे उड़ान भर कर 10:20 बजे हिसार, हिसार से 10:30 बजे उड़ान भर कर दोपहर 12:20 बजे धर्मशाला, धर्मशाला से 12:50 बजे उड़ान भर कर 2:20 हिसार, हिसार से 2:30 बजे उड़ान भर कर 3:30 बजे चंडीगढ़, चंडीगढ़ से 3:40 बजे उड़ान भर कर 4:40 बजे हिसार, हिसार से 4:50 बजे उड़ान भर कर 6: 35 बजे देहरादून पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि जल्द ही हिसार से हिंडन, अम्बाला, जयपुर, अमृतसर, लुधियाना और नारनौल के लिए भी एयर टैक्सी सेवा शुरू होगी। एयर टैक्सी का किराया न्यूनतम रखा गया है। इसके तहत हिसार से चंडीगढ़ 1755 रुपए, देहरादून के लिए 2539 रुपए और धर्मशाला के लिए 2434 रुपए किराया होगा। उन्होंने कहा कि हिसार हवाई अड्डा को अंतरराष्ट्रीय स्तर के रूप में विकसित किए जाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद अन्य स्थानों के लिए भी हिसार से एयर टैक्सी शुरू हो जाएगी। इस योजना का मूल आधार यह है कि देश में एयर कनैक्टिीविटी बढ़ा कर हवाई यात्रा आम आदमी के दायरे में लाना तथा पर्यटन एवं रोजगार को बढ़ावा देना है। इससे रोजगार के नए-नए साधन उपलब्ध होंगे और निवेश में वृद्धि की सम्भावनाएं भी बढ़ेंगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।