कल्याण नगर परमार्थ कॉलोनी निवासी देहदानी कृष्णा रानी इन्सां को नामचर्चा कर दी श्रद्धांजलि

Sirsa News
कल्याण नगर परमार्थ कॉलोनी निवासी देहदानी कृष्णा रानी इन्सां को नामचर्चा कर दी श्रद्धांजलि

परमार्थ कॉलोनी की प्रेमी समिति ने परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शरीरदानी कृष्णा रानी इन्सां के श्रद्धांजलि स्वरूप निमित नामचर्चा बुधवार को शाह सतनाम जी मार्ग स्थित परमार्थ कॉलोनी गली नंबर एक में सचखंड वासी के आवास पर हुई। नामचर्चा में ब्लॉक कल्याण नगर (Kalyan Nagar) से बड़ी संख्या में साध-संगत के अलावा उनके पारिवारिक सदस्यों व रिश्तेदारों ने शिरकत की। नामचर्चा की समाप्ति पर ब्लॉक कल्याण नगर की परमार्थ कॉलोनी की प्रेमी समिति की ओर से देहदान करने पर सचखंडवासी के परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्रद्धांजलि नामचर्चा की शुरूआत परमार्थ कॉलोनी के प्रेमी सेवक साजन सेठी इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर किया। Sirsa News

इसके पश्चात कविराजों ने चेतावनी प्रथाए भजन-शब्द बोलकर मनुष्य जीवन में राम-नाम का जाप करने के लिए प्रेरित किया। अंत में पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए, जिसे साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया। सचखंडवासी को श्रद्धांजलि देते हुए प्रेमी सेवक साजन सेठी ने कहा कि सचखंडवासी कृष्णा रानी इन्सां शरीरदान कर इस संसार से रूखस्त होकर भी अमर हो गई है। उनके परिवार ने सच्चे गुरसिख की मिसाल पेश करते हुए देहदानी की आखिरी ख्वाहिश को पूरा करते हुए उनका देहदान किया है,इसके लिए परिवार के जज्बे को साध-संगत सलाम करती है। इस मौके पर काफी संख्या में साध-संगत ने भाग लेकर सचखंडवासी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। Sirsa News

Sangaria Cleanliness Campaign : कंटीली झाडियों से युक्त रास्ता बना अब चमन! डेरा सच्चा सौदा के महायज्…