गरीबी से परेशान पांच बच्चों के पिता ने आत्महत्या की

Sri Ganganagar News
गरीबी से परेशान पांच बच्चों के पिता ने आत्महत्या की

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। चार लड़कियों और एक बेटे के पिता ने गरीबों के चलते मानसिक रूप से परेशान होकर रेलगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली। श्रीगंगानगर-अबोहर रेल सैक्शन पर राजस्थान-पंजाब सीमा से लगते गांव बैकेनवाला में आज सुबह रेलवे ट्रैक पर अधेड़ व्यक्ति की लाश कटी-फटी हालत में मिली। मृतक की पहचान पंजाब के समीपवर्ती गांव कोयलखेड़ा निवासी ओमप्रकाश (50) के रूप में हुई। गांव के लोगों द्वारा सूचना देने पर अबोहर से जीआरपी पुलिस तथा सामाजिक संस्था नर सेवा नारायण सेवा के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। Sri Ganganagar News

ओमप्रकाश की मानसिक हालत कई दिनों से ठीक नहीं थी | Sri Ganganagar News

मौके की कार्यवाही के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए अबोहर सिविल अस्पताल भिजवाया गया। जीआरपी अबोहर के अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। मृतक ओमप्रकाश के चार बेटियां और एक बेटा है। पांच बच्चे होने और दूसरा गरीब होने के कारण ओमप्रकाश की मानसिक हालत कई दिनों से ठीक नहीं थी। उसका इलाज भी चल रहा था। Sri Ganganagar News

मौके पर मौजूद सरपंच सोनू ने बताया कि ओम प्रकाश दिहाड़ी मजदूरी करता था। पांच बच्चे होने के कारण उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह रात को किसी समय घर से निकल गया। सुबह लोगों ने रेलवे ट्रैक पर उसकी लाश पड़े हुए देखी तो घटना का पता चला। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश परिवार वालों के सुपुर्द कर दी। Sri Ganganagar News

Health Department Raid: क्लिनिक की आड़ में नशे का अवैध कारोबार! स्वास्थ्य विभाग की पड़ी रेड!