Health Department Raid: क्लिनिक की आड़ में नशे का अवैध कारोबार! स्वास्थ्य विभाग की पड़ी रेड!

Sadulshahar News

Health Department Raid: सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। कस्बे के अंबेडकर चौक के समीप संचालित अमर साइक्रेटिक सेंटर पर जिला कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की। सीएमएचओ डा. अजय सिंगला ने ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. लक्ष्य सिंह, औषधि विभाग के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि सादुलशहर के अमर साइक्रेटिक सेंटर की पिछले काफी समय से नशे की अवैध बिक्री की शिकायतें आ रही थी जिस पर शुक्रवार को ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. लक्ष्य सिंह के साथ औषधी विभाग के अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को साथ लेकर अमर साइक्रेटिक सेंटर पर जांच के लिए छापेमारी की गई। Sadulshahar News

क्लिनिक की आड़ में नशे की अवैध बिक्री पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी

डॉ. सिंगला ने बताया कि इस सेंटर का मालिक पंजाब का रहने वाला है तथा झारखंड के रहने वाले डॉ. विश्रनाथ यहां पर नशा, मानसिक रोग, नींद नहीं आना सहित अन्य बीमारियों संबंधित मरीजों की जांच करते थे। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी कि इस अमर साइक्रेटिक सेंटर पर मरीजों को नशे की दवाएं बेची जाती है, जिसके तहत छापेमारी कर अस्पताल के रिकॉर्ड को खंगाला गया। अमर साइक्रेटिक सेंटर में मिली दवाओं व अन्य रिकॉर्ड की जांच की जा रही, क्लिनिक पर छापेमारी की गई। Sadulshahar News

विदित रहे कि सीएमएचओ द्वारा अभी तक करीब आधा दर्जन क्लिनिक, अस्पताल व मैडिकल स्टोर पर औषधी विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर छापेमारी कर जांच में दोषी पाए जाने पर उनके लाइसेंस करने की कार्रवाई की गई है। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला के अनुसार आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। प्रतिबंधित नशीली दवाएं (Banned Drugs) व नशा बेचने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। Sadulshahar News

Rajasthan Weather: राजस्थान के ये जिले रहें सतर्क! आंधी-बारिश के साथ हो सकती है ओलावृष्टि!