दिल्ली से लौट रहे किसानों की ट्राली को ट्रक ने मारी टक्कर, पंजाब के दो किसानों की मौत

Truck collided with the trolley sachkahoon

हिसार (सच कहूँ न्यूज )| दिल्ली से किसान आंदोलन समाप्त होने पर वापस लौट रहे दो युवा किसानों की शनिवार सुबह हिसार में ढंढूर के पास सड़क हादसे में मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को शहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। स्वजनों ने बताया कि वे शुक्रवार रात को दिल्ली टिकरी बार्डर से ट्रैक्टर से पंजाब में मुक्तसर जिले में जाने के लिए रवाना हुए थे। हिसार के एनएच-9 पर गांव ढंडूर के पास हुए इस हादसे में पंजाब के मुक्तसर साहिब निवासी किसान सुखविंदर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल आठ किसानों में से एक अजयप्रीत ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

आंदोलन खत्म होने के बाद घर लौटने वाले पंजाब के किसान एनएच 9 से गुजर रहे थे। जब किसानों का काफिला हिसार में ढड़ूर के पास बगला रोड मोड़ के नजदीक पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आए एक ट्रक ने ट्रॉली को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से ट्रॉली मौके पर ही पलट गई। इसमें मुक्तसर साहिब के किसान सुखविंदर सिंह (38) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल अजयप्रीत (38), गोगा (62) और दारा सिंह (55) को हिसार के एक निजी अस्पलात में दाखिल करवाया गया। इलाज के दौरान दूसरे किसान अजयप्रीत की भी मौत हो गई।

उनके साथ आए मुक्तसर जिले के आशाबुट्टर वासी मोगा सिंह ने बताया कि सभी रात को टिकरी बॉर्डर से चले थे। स्वराज ट्रैक्टर के पीछे उन्होंने 2 ट्रॉलियां जोड़ी थीं। रास्ते ट्रक ने पीछे वाली ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गई। ट्रक की टक्कर से पीछे वाले ट्रॉली का एक्सल टूट गया और वह आगे वाली ट्रॉली में घुस गई। इससे अगली ट्रॉली में सो रहे 8 किसान घायल हो गए। ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर भी हाईवे किनारे की ग्रिल से जा टकराया। घायल किसानों का इलाज कराया जा रहा है। एक को छोड़कर बाकी की हालत सामान्य है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।