फरीदाबाद में शुरू हुआ मेगा सफाई अभियान

Mega cleanliness drive sachkahoon

फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। स्वच्छ बनेगा फरीदाबाद अभियान को सफल बनाने के लिए निगमायुक्त यशपाल यादव के निर्देशानुसार शनिवार को भी मेगा सफाई अभियान बेहतरीन ढंग से सभी वार्डों में चलाया गया, जिसमें नगर निगम के पार्षदों, वार्ड के नोडल अधिकारियों, निगम की इंजीनियरिंग व सैनिटेशन टीम, वार्ड कमेटी, उद्यान विभाग की टीम, मास्टर ट्रेनर्स, वॉलिएंटर्स आरडब्ल्यूए आदि ने मिलकर विभिन्न वार्डों की अनेकों कॉलोनियों-गलियों, सड़कों, गलियों, पार्कों, मार्केट एरिया में साफ-सफाई करवाई तथा अतिरिक्त, धूल उत्सर्जन से ग्रस्त पक्की व कच्ची सड़कों पर टैंकरों द्वारा पानी का छिड़काव भी करवाया। जगह-जगह पड़े कूड़े के ढेरों को जेसीबी की सहायता से उठवाया गया और अनाधिकृत जगहों पर भी सफाई करवाई गई। अभियान के तहत प्रमुख चौक-चौराहों के साथ ही नाले-नालियों की सफाई भी की गई। कर्मचारियों ने सड़कों के किनारे बंद पड़ी हुई स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत भी की।

उन्होंने मेगा सफाई अभियान के तहत दुकानदारों से अपनी दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाने की अपील की है तथा इसके लिए 15 दिसम्बर तक का समय दिया गया है ताकि दुकानदार बिना नुक्सान के अपनी दुकानों के आगे से अतिक्रमण को हटा लें, यदि उनके द्वारा ऐसा नहीं किया गया तो निगम कार्यवाई करेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।