वियतनाम में मिले अमेरिकी व रूस प्रेसिडेंट ट्रम्प और पुतिन

Vladimir Putin, Donald Trump, President, ISIS

वियतनाम: वियतनाम में अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के बीच शनिवार को मुलाकात हुई। दोनों ने आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट आईएस से मिलकर लड़ने और उसे खत्म करने का संकल्प जताया। दोनों ने इस पर भी सहमति जाहिर की है कि सीरिया की समस्या का सैनिक समाधान नहीं है।

बातचीत से ही हल निकाला जाएगा। दोनों देशों ने किसी तरह का टकराव टालने के लिए मिलिट्री चैनल खुले रखने की बात की है। दोनों नेता वियतनाम के दनांग में एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन एपेक समिट के दौरान मिले। रूसी प्रेसिडेंट भवन क्रेमलिन ने दोनों की मुलाकात में बनी सहमति की जानकारी दी है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।