महिला के कान की बालियां छीन फरार हुए दो बदमाश

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे

गोरीवाला (सच कहूँ/अनिल)। उप-तहसील में वीरवार को अनाज मंडी के स्थित घर में बैठी महिला से दो युवक सोने की बालियां छीन कर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर छानबीन में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार फिरनी पर अनाज मंडी के साथ लगते घर में दोपहर के समय महिला को अकेला पाकर दो युवक घर में प्रवेश कर गए। उन्होंने बिना किसी देरी के महिला के कानों में पहनी सोने की बालियों पर छीना झपटी शुरू कर दी। वही महिला के साथ युवकों द्वारा की जा रही हाथापाई को लेकर महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जब तक कि पास लगते घरों से लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो दोनों बदमाश महिला की सोने की बालियां छीनकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें:– सिर पर कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट

वही छीना झपटी एक सोने की बाली घर में गिर गई। जैसे ही लोगों को आता देखते हुए दोनों बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर रामपुरा रोड की ओर भाग निकले। सीसीटीवी कैमरे के अंदर दोनों युवक जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार पर अज्ञात बदमाशों की शिनाख्त करने में जुटी है। पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से भी दोनों मोटरसाइकिल बदमाशों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

चौकी प्रभारी सोमित कुमार ने बताया कि महिला की बालियां छीनने की वारदात उनके संज्ञान में है। सीसीटीवी
कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है।

दो बाइक चोरी

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शहर में विभिन्न स्थानों से चोर दो बाइक चोरी कर ले गए। पहले मामले में पुलिस को दी शिकायत में प्रीत नगर निवासी विजय कुमार ने बताया कि वह शाम को सिविल अस्पताल में किसी परिचित से मिलने के लिए गया था। अस्पताल के गेट के बाहर बाइक खड़ी कर वह अंदर चला गया। कुछ देर बाद बाहर आया तो बाइक गायब मिली। दूसरे मामले में सरसा निवासी शमिंद्रपाल ने बताया कि बीएसएनएल एक्सचेंज के सामने उसका सेंटर है।

बीती 13 फरवरी की सुबह उसने अपनी बाइक सेंटर के बाहर खड़ी की थी, कुछ देर बाद संभाली तो गायब मिली। उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा, जिसपर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।