आलमगढ़ चौक पर फिर टकराए दो ट्रक

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) आलमगढ़ बाईपास चौक आए दिन हादसों का कारण बन रहा है जिसके चलते आज सुबह भी दो ट्रक आपस में टकराकर पलट गए, जिसमें चालक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जबकि ट्रकों को काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जाता है कि इनमें एक ट्रक में प्याज और दूसरे में मार्बल का चूना लदा हुआ था।

यह भी पढ़ें:– टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला दिल्ली से गिरफ्तार 

जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर जब से हाईवे का निर्माण हुआ है तब से ही हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज सुबह हनुमानगढ़ से प्याज लेकर एक ट्रक जा रहा था जबकि दूसरे ट्रक में सवार चालक कुंदन राजस्थान से मार्बल का चूना लेकर आ रहा था कि आलमगढ़ चौक पर दोनों वाहन आपस में टकरा गए जिसमें कुंदन घायल हो गया। गत सांय भी दो कारें यहां पर आपस में टकरा गई थी। जिसमें भी जानी नुकसान होने से बच गया। वही घटना के बाद गांव ढींगावाली के पूर्व सरपंच सुशील सियाग और भाकियू खोसा के पंजाब सदस्य गुणवंत सिंह ने गहरा रोष जताते हुए यहां पर प्रशासन से पुल बनाने की मांग की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।