पानीपत विधायक प्रमोद विज की कार में अज्ञात युवकों ने लगाई आग, मचा हड़कंप

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। चंडीगढ़ के एमएलए हॉस्टल में देर रात पानीपत विधायक प्रमोद विज की कार में अज्ञात युवकों द्वारा आग लगा दी गई।कार में आग की सूचना पर हड़कंप मच गया। वहां पर अन्‍य कारें भी खड़ी थीं। विधायक प्रमोद विज ने इसे साजिश करार दिया। उनका आरोप है कि वहां पर अन्‍य कारें भी पार्क थीं। केवल मेरी कार में ही आग क्‍यों लगाई गई। वहीं, सीसीटीवी में भी एक युवक आग लगाता नजर आ रहा है। पिछले 2 दिनों से शहर की समस्या को लेकर वह हरियाणा मंत्रिमंडल के विस्तार के कारण विधायक विज चंडीगढ़ में थे ।रात को अचानक कार में आग लगने की सूचना मिली। जब जाकर देखा तो कार लगभग जल चुकी थी। पुलिस ने दमकल की सहायता से आग बुझाई। इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई।

मेरी कार में जानबूझकर आग लगाई गई

सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो एक युवक नजर आ रहा है। युवक विधायक प्रमोद विज की कार के पास पहुंचता है। इसके बाद अचानक से उसके शीशे तोड़ना शुरू कर देता है। इसके बाद कार में हाथ मारते हुए उसमें आग लगा देता। वहीं, एमएलए हास्‍टल के अंदर आगजनी की इस घटना से हड़कंप मचा है। साथ ही पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। विधायक प्रमोद विज का कहना है कि सीसीटीवी में साफ है कि युवक ने कार में आ लगाई। ये कोई हादसा नहीं है। इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है। इसकी जांच होनी चाहिए। मेरी कार में जानबूझकर आग लगाई गई है। विधायक ने कहा, मेरी किसी से कोई दुश्‍मनी नहीं है। ये किसी शरारती तत्‍व का काम है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।