अमेरिका ने ईरान पर धातु प्रतिबंध का विस्तार किया- पोम्पियो

Metal Ban on Iran

वाशिंगटन। अमेरिका ने मिसाइल कार्यक्रम में इस्तेमाल होने वाली 22 विशिष्ट सामग्रियों को सुरक्षित करते हुए ईरान पर धातुओं से संबंधित प्रतिबंधों के दायरे का विस्तार किया है। अमेरिका का विदेश मंत्री माईक पोम्पियों ने गुरूवार को जारी एक बयान में कहा,“ आज विदेश विभाग ने ईरान के परमाणु, सैन्य और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के संबंध में इस्तेमाल की जाने वाली 22 विशिष्ट सामग्रियों की पहचान कर रहा है। जो लोग जानबूझकर ईरान को ऐसी सामग्री हस्तांतरित करते हैं, वे अब ईरान स्वतंत्रता एवं प्रसार रोधी अधिनियम 1245 के दायरे में आयेगे।”

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।