हिंसा मामला: दीप सिद्धू को लाल किले पर लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली (एजेंसी)। गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार पंजाबी अभिनता दीप सिद्धू और दूसरे आरोपी इकबाल सिंह को शनिवार को लाल किला लेकर पहुंची पुलिस वहां फिर से हिंसा का सीन रीक्रिएट कर सकती है। इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस हिंसा वाले दिन का सीन रीक्रिएट करने के लिए इकबाल सिंह और दीप सिद्धू को दोनों को वह मार्ग दिखाया जा रहा है, जिससे वह 26 जनवरी को लाल किले तक पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि पुलिस इन दोनों से यहां हुई हिंसा से संबंधित सवाल पूछने के साथ ही लाल किले तक पहुंचने के रूट के बारे में जानकारी जुटाएगी।

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसान संगठनों की मांग के समर्थन में 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ हिंसक झड़पें हुई थीं और कुछ प्रदर्शनकारी लाल किले तक पहुंच गए थे। उन्होंने लाल किला की प्राचीर पर किसान संगठनों के झंडे और धार्मिक झंडा लगा दिया था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।