विधानसभा उपचुनाव में 9 बजे तक 10.56 प्रतिशत मतदान

Assembly Election

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में राजसमंद, भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा एवं चुरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा सीटों के लिये आज हो रहे उपचुनाव में नौ बजे तक 10.56 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ और नौ बजे तक 10़ 56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। इस दौरान स्वतंत्र-निष्पक्ष-शांतिपूर्ण के साथ ह्यसुरक्षितह्य चुनाव के सभी जरूरी उपाय एवं व्यवस्था की गई हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर सेनेटाइज करने एवं कोरोना गाइडलाइन की पूरी पालना के साथ शांतिपूर्ण मतदान की व्यवस्था की गई हैं।

सभी मतदान केंद्रों को हाइपोक्लोराइट से सेनेटाइज किय गया है। मतदान केंद्र में प्रवेश से पहले मतदाताओं का तापमान थर्मल स्कैनर से मापा जा रहा। किसी भी मतदान केंद्र पर बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। मतदाताओं को मतदान से पहले हाथ के दस्ताने भी उपलब्ध कराएं जा रहे मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर गोले बनाए गए हैं, जहां मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपनी बारी का इंतजार करने के लिए लाइन में खड़े हैं। इन तीनों सीटों पर 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं। जिनमें सहाड़ा से 8, सुजानगढ़ से 9 और राजसमंद से 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं मसलन छाया, पानी, रैंप आदि की व्यवस्था भी सुचारू करने के निर्देश दिए हैं। तीनों जगहों पर उपचुनाव में 1145 मतदान केंद्रों पर सात लाख 45 हजार 758 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।