Gurugram News: गुरुग्राम के घामड़ौज गांव के पास अरावली पहाड़ी में फूटा झरना

Gurugram news

संजय कुमार मेहरा
गुरुग्राम। पिछले तीन दिन से हो रही बरसात के बीच अरावली पहाड़ी में झरना भी फूट गया (Gurugram news) और वहां से जल धारा का नजारा आकर्षक रहा। ग्रामीणों को जब इस बारे में पता चला तो युवा झरने के नीचे नहाने पहुंच गए। उन्होंने वहां खूब मस्ती की। गुरुग्राम का काफी क्षेत्र अरावली की श्रृंखलाओं से घिरा हुआ है। उत्तराखंड व अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में लोग घूमने जाते हैं और वहां प्राकृतिक झरनों के नीचे नहाते हैं। वैसा नजारा गुरुग्राम के गांव घामड़ौज में भी देखने को मिला। अरावली पहाड़ी में दो जगह पर बरसात के बीच झरना फूट पड़ा।

यह भी पढ़ें:– पुतिन ने कैसे छुड़ाए बाइडेन के पसीने?

ग्रामीण युवाओं ने झरने पर जाकर खूब की मस्ती | Gurugram news

देखते ही देखते वहां पर जल धारा तेज गति से बहने लगी। बेहद ही शीतल और स्वच्छ पानी को देख ग्रामीण युवा, बच्चे भी उस ओर आकर्षित हुए। वे वहां झरने के नीचे नहाने के लिए पहुंच गए। किसी ने वहां डांस किया तो कोई नहाकर झरने का आनंद ले रहा था। ग्रामीणों के लिए घामड़ौज गांव में दो जगह पर फूटा झरना आकर्षण का केंद्र रहा। वहां पर नहाने पहुंचे रितेश, महेश, ललित आदि ने बताया कि उन्होंने इससे पहले अपने क्षेत्र में झरना बहते हुए नहीं देखा था। दूसरी जगह की तस्वीरों में वे झरना बहता हुआ देखते थे, आज अपने घर के पास झरना बहने की सूचना पर वे वहां पहुंचे। वहां की तस्वीरें और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।