लुधियाना : दलीप कौर इन्सां की मृत देह मेडीकल रिसर्च के लिए दान

welfare work

सराहनीय प्रयास। ब्लॉक जगराओं की 23वीं शरीरदानी बनी दलीप कौर इन्सां | Welfare Work

लुधियाना/जगराओं( सच कहूँ/जसवंत राय)। डेरा सच्चा सौदा जहां समाज में फैल चुकी भयानक बीमारियों व बुराईयों का (Welfare Work) खात्मा कर समाज को नयी दिशा दे रहा है। उसी कड़Þी के अंतर्गत डेरा सच्चा सौदा की ओर से दिखाए जाते मार्ग मानवता भलाई के कार्यों को मुख्य रखते ब्लॉक जगराओं की डेरा श्रद्धालु माता दलीप कौर इन्सां (95) पत्नी बचित्र सिंह अपनी श्वासों रूपी पूंजी को पूरा करते हुए मालिक के चरणों में सचखंड जा बिराजे, उनके मरणोंपरांत उनकी मृत देह परिवार की ओर से मैडीकल रिसर्च के लिए दान कर दी गई। जानकारी अनुसार माता दलीप कौर इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी की पवित्र शिक्षाओं पर चलते (मरणोंपरांत) शरीरदान करने का प्रण लिया हुआ था।

उनके पुत्र सुखदेव सिंह इन्सां, जगरूप सिंह इन्सांं, जमाई उजागर सिंह इन्सां, पोते जगदीप इन्सां, राजदीप इन्सां, गुरजंट सिंह राय, सुखविन्दर सिंह राय (यूके), दोहता गुरदीप सिंंह, हरदीप सिंह व अन्य पारिवारिक सदस्यों ने मृतक का शरीर मैडीकल रिसर्च के लिए श्री अमृतसर के सरकारी मैडीकल कॉलेज और अस्पताल को दान कर दिया।

नम आंखों से दी दलीप कौर इन्सां को अंतिम विदाई | Welfare Work

इस मौके पत्रकार बिकी इन्सां, शहरी भंगीदास संजीव इन्सां, 15 मैंबर गुरबचन इन्सां, सुरिन्दर इन्सां सहित समूह 15 सदस्यों, जिला सुजान बहन गुरदीप कौर इन्सां सहित समूह सुजान बहनें, रिश्तेदारों, गाँव वासियों, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्लफेयर फोर्स विंग के सदस्य, अलग -अलग ब्लॉकों व गांव के भंगीदास और बड़ी संख्या में साध -संगत ने नम आंखों के साथ शरीरदानी माता दलीप कौर इन्सां अमर रहे के नारों के साथ शहर की परिक्रमा करते फूल के साथ सजी हुई गाड़ी में मृतक देह को रवाना किया।

माता दलीप कौर इन्सां की अर्थी को उनकी पुत्रवधुओं जसविन्दर कौर इन्सां, जसवीर कौर इन्सां, बेटी करनैल कौर इन्सां ने कंधा देकर नम आंखों से रवाना किया। उल्लेखनीय है कि माता दलीप कौर इन्सां ने मेडीकल रिसर्च के लिए जगराओं ब्लॉक में से 23वां शरीरदान होने का गौरव हासिल किया है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।