पटियाला : साध-संगत ने जरूरतमंदों को राशन बांटकर मनाया दीवाली का त्यौहार

Welfare Work

चार ब्लॉकों की हुई सांझी ब्लाक स्तरीय नाम चर्चा, गाया गुरू यश | Welfare Work

पटियाला( खुशवीर सिंह तूर)। नामचर्चा घर पटियाला में आज ब्लॉक पटियाला, हरदासपुर, धबलान, (Welfare Work) मंडोड़ की सांझी विशेष नामचर्चा हुई, जिसमें बड़ी संख्या में साध संगत ने शिरकत कर गुरूयश गाया। इस मौके साध-संगत की ओर से 7जरूरतमंद परिवारों को दीवाली का सामान और 5 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया। इस मौके संगत को संबोधित करते 45 मैंबर हरमिन्दर नोना ने कहा कि साध संगत की ओर से पूज्य गुरू जी के पवित्र वचनों अनुसार आज जरूरतमंद परिवारों को दीवाली के त्योहार मौके दीवाली का सामान दिया गया है।

साध-संगत बढ़चढ़ कर रही मानवता भलाई के कार्य | Welfare Work

उन्होंने कहा कि साध-संगत मानवता भलाई के कार्यों को बढ़चढ़ कर कर रही है और हर किसी के दुख सुख में शामिल हो रही है। उन्होंने चारों ब्लॉकों की प्रशंसा करते कहा कि वह मानवता भलाई के कार्यों को इसी तरह बरकरार रखें। इस मौके समूह ब्लॉकों के जिम्मेवार, 15 मैंबर, सुजान बहनें, अलग -अलग समितियें जिम्मेदार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवक के अलावा बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी।

  • नामचर्चा घर पटियाला में बनी सच कैंटीन पर लोगों की भीड़ बढ़ रही है।
  • इस कैंटीन में साध-संगत के अलावा आसपास के क्षेत्रों के लोग भी मिठाईयां
  • अन्य खाने पीने का सामान खरीदते नजर आए।
  • इस मौके जब लोगों के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि
  • इस सच कैंटीन से शुद्ध व मिलावट रहित मिठाईयां मिलती हैं
  • वह यहां से खरीददारी करने को प्राथमिकता देते हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।