सड़क पर तड़प रहे दिव्यांग घायल को मनमोहन इन्सां ने पहुंचाया अस्पताल

घायल के परिजनों ने पूज्य गुरु जी व भंगीदास का जताया आभार

इंन्द्री (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए इन्द्री ब्लॉक के भंगीदास मनमोहन इन्सां ने दिव्यांग घायल युवक को अस्पताल में पहुंचाकर इंसानियत (Welfare Work) की मिसाल पेश की है। वहीं घायल के परिजनों ने डेरा श्रद्धालु मनमोहन इन्सां का आभार प्रकट किया। जानकारी देते हुए

इंन्द्री के भंगीदास मनमोहन इन्सां ने बताया कि शहर में उनकी दुकान है। वह दुकान पर बैठे थे, तो अचानक उन्होंने देखा के सड़क पर एक दिव्यांग युवक घायल पड़ा हुआ था। सिर से खून बह रहा था, लेकिन लोग तमाशबीन बने देख रहे थे। किसी ने उसे उठाने की जहमत नहीं की। जिस पर वह तुंरत दुकान से बहार निकले और आटो रिक्शा से उसे अस्पताल पहुंचा (Welfare Work)। नाम पता मालूम करने पर पता चला कि उसका नाम सूरज पुत्र श्याम लाल निवासी गांव जोहड़ माजरा खुर्द (इंद्री) है। उन्होंने तुरंत उनके परिवार को सूचित किया। वहीं डॉक्टरों का कहना था कि युवक को सही समय पर अस्पताल में लाकर डेरा श्रद्धालु ने मानवता का फर्ज निभाया है। इस दौरान घायल के परिजनों ने मनमोहन इन्सां व पूज्य गुरु जी का आभार प्रकट किया।

पूज्य गुरु जी ने मिली इंसानियत की प्रेरणा: मनमोहन इन्सां | Welfare Work

आज हर इंसान स्वार्थी हो चुका है और इस स्वार्थी भरे युग में पूज्य गुरु जी ही ऐसे पूर्ण संत है जिन्होंने मुझे ही नहीं अपितू करोड़ों लोगों को मानवता के लिए जीने की शिक्षा दी (Welfare Work) है। पूज्य गुरु जी की ही शिक्षा का असर है कि आज मैं किसी के काम आया हूँ। मुझे मानवता की सेवा कर अच्छा महसूस हो रहा है और मैं आगे भी मानवता की सेवा के लिए तैयार रहुंगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।