टाउन अनाज मण्डी में गेहूं उठाव कार्य बंद, सभी रास्ते ब्लॉक

Hanumangarh News

किसान-व्यापारी हो रहे परेशान, आंदोलन की चेतावनी | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन अनाज मण्डी में गेहूं की लगातार आवक हो रही है। लेकिन तुलाव के बाद गेहूं का उठाव नहीं होने से हालात बिगडऩे लगे हैं। पिछले कई दिनों से उठाव कार्य बंद होने की वजह से मण्डी गेहूं से अटी पड़ी है। चारों तरफ गेहूं के ढेर ही ढेर नजर आ रहे हैं। खाद्य भण्डारण डिपो का रास्ता ब्लॉक होने की वजह से गेहूं का उठाव कार्य बंद है। जगह न होने के कारण किसान अपनी गेहूं की फसल मण्डी में नहीं ला पा रहा। उसे मजबूरन खेतों में अपनी फसल खुले आसमान के नीचे रखनी पड़ रही है। ऊपर से खराब मौसम ने किसानों की चिन्ता बढ़ा दी है। परेशान व्यापारियों व किसानों ने जल्द उठाव कार्य शुरू न होने पर आंदोलनात्मक कदम उठाने की चेतावनी प्रशासन को दी है।

मण्डी के व्यापारी रविन्द्र सिंगला व कृष्ण कुमार ने बताया कि मण्डी में गेहूं का सीजन चल रहा है। पिछले दस दिन से मण्डी में गेहूं की आवक हो रही है। लेकिन तुलाव के बाद गेहूं का उठाव कार्य ठप पड़ा है। इसकी वजह भारतीय खाद्य निगम के खाद्य भण्डारण डिपो का रास्ता ब्लॉक होने की वजह से ट्रकों का आवागमन नहीं होना है। इस रोड को नगर परिषद की ओर से अवरोधक लगा बंद कर दिया गया है। खाद्य भण्डारण डिपो में 17 से 18 लाख कट्टे स्टोरेज की क्षमता है। लेकिन रास्ता बंद होने के कारण मण्डी से उठाव पूरी तरह है। गेहूं से मण्डी अटी पड़ी है। अब तक मण्डी में करीब आठ लाख कट्टे पड़े हैं जबकि 30 लाख कट्टों की और आवक होगी। Hanumangarh News

किसानों की आधी फसल खेतों में पड़ी है और आधी मण्डी में

मण्डी के सभी रास्ते बंद हो गए हैं। पैर रखने की जगह नहीं बची है। किसानों की आधी फसल खेतों में पड़ी है और आधी मण्डी में। खराब मौसम से किसानों की चिंता बढ़ रही है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो मण्डी से बरसाती पानी की निकासी नहीं होगी और अनाज सड़ जाएगा। तरह-तरह के बहाने कर उस गेहूं को सरकार भी नहीं खरीदेगी। किसान की छह माह की मेहनत खराब होने की आशंका है। किसान अगर कहीं अन्य जगह कृषि जिन्स बेचेगा तो मण्डी के व्यापारी को भी नुकसान होगा।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मण्डी के व्यापारी जिला कलक्टर से मिले थे, जिला कलक्टर ने लोकसभा चुनाव के तहत 19 अप्रेल को होने वाले मतदान के बाद उचित कार्रवाई करने के लिए आश्वस्त किया था। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द मण्डी से गेहूं का उठाव करवाया जाए ताकि किसान व व्यापारी परेशान न हों। अगर उठाव की व्यवस्था न हुई तो किसान-व्यापारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। Hanumangarh News

10th, 12th Result 2024 Declared: इंतजार हुआ खत्म, 10वीं, 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी! अभी चेक करें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here