हमसे जुड़े

Follow us

19.2 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More

    Gold stolen: परिवार के सदस्य सोते रहे, चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात व नकदी पर किया हाथ साफ

    Gold-theft

    Gold stolen: हनुमानगढ़। रात्रि के समय घर में घुसे अज्ञात चोर गृह स्वामी व उसके परिवार के सदस्यों की गहरी नींद का फायदा उठा कमरे में रखी अलमारी में से सोने-चांदी के जेवरात-नकदी तथा गुल्लक से रुपए चोरी कर ले गए। सुबह परिवार के सदस्यों की नींद खुली तो चोरी का पता चलने पर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इस संबंध में रावतसर पुलिस थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार रमेश कुमार (40) पुत्र शंकरलाल ब्राह्मण निवासी वार्ड नौ, रावतसर ने लिखित रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि रविवार की रात्रि को करीब 11 बजे खाना खाकर वह व उसके परिवार के सदस्य सो गए। Hanumangarh News

    इसके बाद रात्रि के समय कोई अज्ञात चोर उसके घर में प्रवेश कर मकान के ऊपर बने कमरे के अन्दर रखी अलमारी में रखे सोने की तीन अंगूठी, चांदी की दो अंगूठी, अस्सी हजार रुपए की नकदी व गुल्लक में से दस हजार रुपए चोरी कर ले गया। उसका भाई परमानन्द व उसकी पत्नी छत पर सो रहे थे। सोमवार अल सुबह करीब पांच बजे उसके भाई परमानन्द की पत्नी उठी तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला था। अलमारी-कपड़े अस्त-व्यस्त थे। गुल्लक आदि नीचे फर्श पर पड़े थे।

    अलमारी वगैरा सम्भाली तो अलमारी में रखे जेवरात-नकदी तथा गुल्लक से रुपए गायब थे। उसके भाई ने इसकी सूचना उसे दी। उन्होंने इधर-उधर तलाश की लेकिन चोर का कोई पता नहीं चला। पुलिस ने गृह स्वामी की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई बिरजु सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News