थोक मुद्रास्फीति फरवरी में बढ़कर 13.11 प्रतिशत

Wholesale-inflation

पिछले वर्ष फरवरी में थोक मुद्रास्फीति 4.83 प्रतिशत थी

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति जनवरी के मुकाबले फरवरी में बढ़कर 13.11 प्रतिशत पर पहुंच गयी। जनवरी के प्रारंभिक आंकड़ों में उस माह मुद्रास्फीति 12.96 प्रतिशत थी। पिछले वर्ष फरवरी में थोक मुद्रास्फीति 4.83 प्रतिशत थी। वाणिज्य उद्योग मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इस बार फरवरी माह में खनिज तेल, प्राथमिक धातुओं, रसायनों और रसायनिक उत्पादों, कच्चा तेल और प्राकृतिक गैस, खाद्य वस्तुओं और गैर खाद्य उत्पादों की थोक कीमतें पिछले साल फरवरी की तुलना ऊंची रहीं।

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के आर्थिक सलाहकार के कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी 2022 में थोक मूल्य सूचकांक जनवरी 2022 के 142.9 अंक (अस्थायी) की तुलना में 1.4 प्रतिशत बढ़कर 144.9 अंक (अस्थायी) रहा। फरवरी में प्राथमिक वस्तुओं के वर्ग में थोक मुद्रास्फीति गिरकर 13.39 प्रतिशत रही जबकि जनवरी में यह 13.87 प्रतिशत थी।

ईधन एवं विद्युत वर्ग में मुद्रास्फीति की दर फरवरी में 31.50 प्रतिशत

प्राथमिक वस्तुओं के वर्ग का थोक मूल्य सूचकांक जनवरी की तुलना में फरवरी में 1.09 प्रतिशत ऊंचा रहा, इस वर्ग में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के मुल्यों में माह दर माह 14.25 प्रतिशत गैर खाद्य उत्पादों की कीमतों में 3.28 प्रतिशत खनिजों में 3.17 प्रतिशत की वृद्धि हुयी। इस दौरान प्राथमिक खाद्य वस्तुओं के थोक मूल्य सूचकांक में जनवरी की तुलना में 0.87 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुयी। ईधन और विद्युत की कीमतों में जनवरी की तुलना में फरवरी में 4.35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। ईधन एवं विद्युत वर्ग में मुद्रास्फीति की दर फरवरी में 31.50 प्रतिशत रही जो जनवरी में 32.27 प्रतिशत थी। विनिर्मित वस्तुओं का मूल्यस्तर माह दर माह 0.95 प्रतिशत ऊंचा रहा।

प्राथमिक और विनिर्मित खाद्य वस्तुओं का थोक मुल्य सूचकांक जनवरी के 166.3 प्रतिशत से हल्का बढ़कर फरवरी में 166.4 अंक रहा। विनिर्मित वर्ग में थोक मुद्रास्फीति जनवरी के 9.42 प्रतिशत के मुकाबले फरवरी में 9.84 प्रतिशत रही। खाद्य वर्ग में थोक कीमतें फरवरी में सलाना आधार पर 8.47 प्रतिशत ऊंची थी। जनवरी में खाद्य वर्ग में थोक महंगाई दर 9.55 प्रतिशत थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।