12 से 14 साल के बच्चों और 60 से ऊपर के हर बुजुर्ग को 16 मार्च से लगेगा कोरोना टीका

Corona Vaccination

दी जाएगी कॉबेर्वैक्स वैक्सीन

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि 16 मार्च से 12 वर्ष से 14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। मांडविया ने यहां बताया कि सरकार ने 12 वर्ष से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही 60 से अधिक आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन टीका ले सकेंगे। उन्होंने कहा,‘बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित। मुझे बताते हुए खुशी है कि 16 मार्च से ,12 से 13 और 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएँगे। उन्होंने कहा, ‘मेरा बच्चों के परिजनों और 60 से अधिक आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है कि वैक्सीन जरूर लगवाए।

कोरोना अपडेट राज्य

पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम: में सक्रिय मामले 132 घटकर 3220 रह गए हैं और कोरोना मुक्त होने वालों की कुल संख्या 217083 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 671 है।

पश्चिम बंगाल: इस दौरान सक्रिय मामले 50 घटकर 1452 रह गए हैं तथा मृतकों का आंकड़ा 21,187 हो गया है। राज्य में अभी तक 1993799 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 88 घटकर 1313 रह गए हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 2045092 हो गई है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 23,492 हो गया है।

राजस्थान: कोरोना के सक्रिय मामले 194 घटने से 915 रह गए हैं। वहीं कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1271760 हो गई है तथा मृतकों का आंकड़ा 9,550 तक पहुंच गया है।तेलंगाना में सक्रिय मामले 114 और घटकर 950 रह गए हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 4,111 पर स्थिर है। वहीं 785290 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

ओडिशा: कोरोना के 27 मामले घटने से इनकी कुल संख्या 840 रह गई है। राज्य में कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1276675 हो गई है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9,114 हो गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: इस दौरान कोरोना के मामले 63 घटकर 729 रह गए हैं, जबकि 195 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1836064 हो गई है। राजधानी में मृतकों का आंकड़ा 26,141 पर बरकरार है।

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 17 घटकर 663 हो गई है और राज्य में अभी तक 428545 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं तथा मृतकों का आंकड़ा 7,689 पर पहुंच चुका है।

मध्य प्रदेश: सक्रिय मामले 678 रह गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1029225 हो गई है। राज्य में अभी तक 10,733 लोगों की इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।