सावधान! चीन में फिर से कोरोना का कहर, टेक हब शेन्जेन में लगा लॉकडाउन

Coronavirus in China

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना का कहर एक बार फिर चीन में तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है, यही कारण है कि वहां कई शहरों में फिर से लॉकडाउन लग गया है, जहां एक और चीन में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं द. कोरिया के स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस के 3,09,790 नए मामले दर्ज किये हैं। इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 68, 66,222 हो गयी। द. कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) ने कहा कि सप्ताहांत में कम परीक्षणों के कारण दैनिक मामलों में पिछले दिन 350,188 तुलना में कमी दर्ज की गयी है, लेकिन यह लगातार तीसरा दिन है, जब संक्रमण के मामले 3,00,000 से अधिक रहे हैं।

ये हैं चीन के हालात

चीन में एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, यहां दो बड़े शहरों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। पता चला है कि शेनझेन और शंघाई में कोविड संबंधी प्रतिबंध लगाए गए हैं। यहां कोरोना संक्रमण काफी रफ्तार से बढ़ रहा है। लगातार कोरोना केस बढ़ने के कारण यहां एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगा दिया है।

घर में कैद हुए लोग

लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लोग घरों में कैद हो रहे हैं, प्रशासन भी बे-वजह लोगों को घर से बाहर निकलने पर अलर्ट कर रहा है, यहां मास्क, सोशल डिस्टेसिंग सहित अन्य कोविड नियमों का पालन सख्ती से किया जा रहा है। ताकि कोरोना से अपनी जान बचाई जा सके।

भारत में जून में आ सकती कोरोना की चौथी लहर

कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने को है लेकिन जैसे ही चीन में कोरोना फिर से बढ़ने लगा है पूरी दुनिया में फिर से चिंता बढ़ गई है। आपको बता दें कि आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने पहले ही आगाह किया था कि भारत में कोरोना की चौथी लहर जून के मध्य या आखिर तक आ सकती है। ये बात कानपुर के वैज्ञानिकों ने एक शोध के बाद कही थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।